उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेता पहुंचे चुनाव आयोग, सपा पर अराजकता फैलाने का लगाया आरोप

By

Published : Dec 5, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 3:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज चुनाव आयोग में जाकर मैनपुरी के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी पर चुनाव में धांधली करने के आरोप लगाए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण मिश्र के अलावा कई अन्य नेता निर्वाचन आयोग पहुंचे.

म

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज चुनाव आयोग में जाकर मैनपुरी के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी पर चुनाव में धांधली करने के आरोप लगाए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण मिश्र (Cooperative Minister JPS Rathore, State General Secretary Govind Narayan Mishra) के अलावा कई अन्य नेता निर्वाचन आयोग पहुंचे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) से शिकायत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुख्य तौर पर जसवंतनगर और करहल विधानसभा सीटों पर बल प्रयोग और लोगों को धमकाकर वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है. बल्कि आरोप उल्टा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए जा रहे हैं. इसलिए चुनाव आयोग से या सिफारिश की गई है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराए जाएं.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत.

सुबह करीब 10:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश मुख्यालय से सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अलावा अन्य नेता शामिल रहे. निर्वाचन आयोग के कार्यालय में करीब 10 मिनट तक चली मुलाकात के बाद. नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के समाजवादी पार्टी के आरोप सरासर झूठे हैं. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की ओर से कल होटल पाम में शराब और नगद बांटे जाने का ट्वीट किया गया था. पुलिस ने मौके पर छापा मारा मगर कुछ भी नहीं मिला. इसी तरह से अलग-अलग आरोप भाजपा पर लगाए जा रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है. इसके विपरीत समाजवादी पार्टी मैनपुरी क्षेत्र में पहले की तरह गुंडागर्दी और बेईमानी का सहारा ले रही है. मतदाताओं को धमकाया जा रहा है और उन पर गलत दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी कम से कम दो लाख वोटों से जीतने जा रही है. इसे समाजवादी पार्टी परेशान हैं और इस तरह की हरकतें कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

Last Updated :Dec 5, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details