उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Election 2022: तीसरे चरण में सपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी, मैदान में महिला अपराध और दुष्कर्म के आरोपी

By

Published : Feb 16, 2022, 8:49 AM IST

adr report third phase of up assembly election 2022  Lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP Election 2022  सपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी  तीसरे चरण का चुनाव  मैदान में महिला अपराध  दुष्कर्म के आरोपी  Revealed in ADR report  third phase of the UP assembly  SP has brought out the most criminals  यूपी विधानसभा चुनाव  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  यूपी इलेक्शन वॉच  Association for Democratic Reforms  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  समाजवादी पार्टी  आपराधिक मामलों की सूची  कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद  महिला अपराध और हत्या के मामले  सपा उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव  झांसी के बबीना विधानसभा सीट

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 'महिला अपराध' के सबसे ज्यादा दागी मैदान में हैं. इसका खुलासा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जारी रिपोर्ट में किया गया है. वहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस चरण में 11 ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जिनके खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले दर्ज हैं. इनमें से दो पर तो दुष्कर्म के मामले हैं तो वहीं दो के खिलाफ हत्या के मामले दर्ज होने की जानकारी है.

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 623 प्रत्याशियों में से 135 के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 103 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं, तीसरे चरण में यादव बेल्ट और बुंदलेखंड इलाके की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.

135 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

तीसरे चरण के मतदान से पहले यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे चरण में मैदान में उतरे 623 प्रत्याशियों में से 135 पर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, इनमें से 103 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीसरे चरण में 96 महिला प्रत्याशी (15%) मैदान में हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे चरण में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले प्रत्याशियों की संख्या भी अधिक है.

इस सूची में टॉप पर सपा

समाजवादी पार्टी के 58 में से 30, भाजपा के 55 में से 25, बसपा के 59 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 20 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं. बात अगर गंभीर अपराधों की करें तो सपा के 58 में से 21, भाजपा के 55 में से 20, बसपा के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आप के 49 में से 11 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, राहुल-प्रियंका भी पहुंचेंगे रविदास धाम

आपराधिक मामलों की सूची में टॉप पर ये प्रत्याशी

आपराधिक मामलों की सूची में पहले स्थान पर फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद हैं, जिन पर 17 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी सैफुर्रहमान हैं, जिनके खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी है तो तीसरे स्थान पर सपा के ही एटा से जुगेन्द्र सिंह यादव का नाम है. जिनके ऊपर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इनके खिलाफ महिला अपराध और हत्या के मामले

तीसरे चरण में 11 ऐसे प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं. इन 11 में से दो के खिलाफ तो दुष्कर्म (आईपीसी-376) से संबंधित मामले की बात सामने आई है तो वहीं रिपोर्ट में दो प्रत्याशियों के ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से संबंधित मामले घोषत किए हैं. इसके अलावा 18 ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

जानें प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता

तीसरे चरण में 239 (38%) प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 357 (57%) ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे अधिक बताई है. वहीं, 5 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा बताई है तो 13 ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 5 ने खुद को निरक्षर घोषित किया है. वहीं चार ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित ही नहीं की है.

मैदान में 245 करोड़पति प्रत्याशी

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अबकी सभी सियासी पार्टियों ने धनी उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. 623 प्रत्याशियों में से 245 करोड़पति हैं. करोड़पति प्रत्याशियों में सपा के 58 में से 52, भाजपा के 55 में से 48, बसपा के 59 में से 46, कांग्रेस के 56 में से 29 और आप के 49 में से 18 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

सपा में सबसे अधिक करोड़पति

करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो इस सूची में पहले स्थान पर झांसी के बबीना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव का नाम है. इनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपये है. वहीं, दूसरे स्थान पर किदवई नगर सीट से कांग्रेस के अजय कपूर हैं, जिनकी संपत्ति 69 करोड़ है. इस सूची में तीसरे स्थान पर आर्यानगर से कांग्रेस के प्रमोद कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 45 करोड़ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details