पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, प्रियंका-राहुल भी पहुंचे रविदास धाम

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:51 PM IST

Varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  संत रविदास के दर पर टेका मत्था  Punjab Chief Minister Charanjit Singh  Sant Ravidas temple in varanasi  अध्यात्म की नगरी वाराणसी  संत शिरोमणि रविदास  रविदास की 645वीं जयंती  वाराणीस का सीर गोवर्धन  संत निरंजन दास से मुलाकात  रैदासिया धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास  संत रविदास जी की जयंती  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आज ही के दिन संत शिरोमणि रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा को हुआ था. आज उनके 645वीं जयंती जिले की सीर गोवर्धन स्थित क्षेत्र में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य उदय के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बाबा के दरबार में पहुंचकर वहां श्रद्धा भाव से मत्था टेका. इस दौरान संत निरंजन दास से मुलाकात कर उनके साथ मंदिर प्रांगण में करीब 45 मिनट गुजारने के बाद अपने अगले कार्यक्रम को प्रस्थान किए. वहीं प्रेदश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी वाराणसी स्थित रविदास धाम पहुंचे. संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रियंका और राहुल यहां से रवाना हो गए.

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आज ही के दिन संत शिरोमणि रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा को हुआ था. आज उनके 645वीं जयंती जिले की सीर गोवर्धन स्थित क्षेत्र में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य उदय के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बाबा के दरबार में पहुंचकर वहां श्रद्धा भाव से मत्था टेका. इस दौरान संत निरंजन दास से मुलाकात कर उनके साथ मंदिर प्रांगण में करीब 45 मिनट गुजारने के बाद अपने अगले कार्यक्रम को प्रस्थान किए. वहीं संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रियंका और राहुल यहां से रवाना हो चुके हैं.

हालांकि, इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सियासी सवालों से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है. मैं उनके जन्मदिन के मौके पर वाराणसी पहुंचा हूं. उनके जन्मस्थली पर सभी मानव को बहुत-बहुत बधाई.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

इसे भी पढ़ें - बनारस में संत रविदास से जुड़ी स्मृति साझा कर पीएम मोदी ने पंजाब के वोटरों पर साधा निशाना

वैसे तो यह संतों की भूमि है, लेकिन इस स्थान का अपने आप में काफी बड़ा राजनीतिक महत्व भी है. क्योंकि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से संत रविदास जन्म उत्सव में भाग लेने के लिए करीब 5 से 10 लाख लोगों की भीड़ बनारस में पहुंचती है. 3 दिनों तक चलने वाले आयोजन में रैदासिया धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास जी भी पहुंचते हैं.

शायद यही वजह है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई बड़े नेता अपनी हाजिरी लगाने को आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 16, 2022, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.