उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के इस वरिष्ठ आईएएस अफसर की ताकत बढ़ी, BIDA की मिली जिम्मेदारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) की जिम्मेदारी दी गई है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद मनोज कुमार सिंह काफी मजबूत हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह बनाए गए हैं. IIDC मनोज सिंह को बीडा का अध्यक्ष नामित किया गया है. सरकार ने हाल ही में बीडा का गठन किया है. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनने के बाद मनोज कुमार सिंह ब्यूरोक्रेसी और मजबूत हो गए हैं. मनोज कुमार सिंह पर अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है. जिसके साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को और बढ़ा दिया गया.




बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की कोशिश :बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए सदर तहसील में जमीन चिह्नित कर ली गई है, जिस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. जनपद झांसी प्रदेश के औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है। इससे यहां रोजगार का भी अभाव रहता है. इस कमी को दूर करने के लिए जनपद में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. अब यहां नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की तर्ज पर बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई है. इसके लिए सदर तहसील के 33 गांवों की भूमि चिह्न कर ली गई है,इस भूमि का सर्किल रेट के हिसाब से कीमत का आंकलन कर लिया गया है. स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया.


इस प्लान में झांसी की आर्थिक गतिविधि केंद्र पर फोकस किया जाएगा. विजन प्लान को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय उद्यमियों से भी राय ली जा रही है. इसके साथ ही झांसी के आसपास के जिलों में जो कारोबार संचालित हैं. उनसे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी झांसी को केंद्र बनाया जा रहा है. इस कदम से उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिल सकेगा. इस अवसर पर तहसीलदार सदर डॉ. लालकृष्ण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मनमानी वसूली नोटिस के लिए NOIDA पर 50 हजार हर्जाना

यूपी के मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईएएस की फिर होगी जांच, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details