उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी की मंडियों में सब्जियों के दाम बढ़े, जानिए आज का रेट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 12:28 PM IST

बीते दिनो टमाटर के दाम काफी बढ़े हुए थे. वर्तमान समय में यूपी की बाजारों व मंडियों में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बाजारों और मंडियों में सब्जियों के बढ़े हुए दामों को लेकर परेशान आम आदमी इन दिनों कीमतें कम होने की उम्मीद लगाए हुए है. महंगाई के हालात यह हो चुके हैं कि लोग कम सब्जी ही खरीद पा रहे हैं. दुकानदार अमित कश्यप ने बताया कि 'सब्जी के दाम ज्यादा होने से लोग कम खरीद रहे हैं. दुकानदारों को नुकसान हो सकता है. दूसरे दिन यह सब्जी सड़ने लगती है.'

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक - 90 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 20 रुपये किलो
पालक - 45 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 120 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 20 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 20 रुपये किलो
करेला - 28 रुपये किलो
हरी धनिया - 70 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक - 120 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 50 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 140 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
हरी धनिया - 110 रुपये किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details