उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Vegetables Price : टमाटर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, जानें क्या है आज मंडी में सब्जियों के भाव

By

Published : Feb 24, 2023, 8:23 AM IST

राजधानी में इन दिनों टमाटर के भाव एकदम नीचे आ गए हैं, जिससे किसानों की लागत तक भी नहीं निकल पा रही है. हालांकि, इन हरी सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हुई है. जानें आज सब्जियों के भाव (Vegetable Price Today) क्या हैं.

Vegetable Price Today
Vegetable Price Today

लखनऊः बीते दिनों के मुकाबले साब्जियों के दामों में तेजी आई है. लेकिन, इन दिनों टमाटर के दाम जमीन पर आ गए हैं. स्थानीय बाड़ियों में टमाटर का भरपूर माल पहुंचने से किसानों को सब्जी मंडियों में इन दिनों टमाटर के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे किसान काफी मायूस हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इस बार मंडियों में टमाटर के उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके 15 दिन पूर्व 15 से 20 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 4 से 5 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है. वहीं, बात करें हरी सब्जियों की तो दर्जन भर से ज्यादा सब्जियां 15 से 25 रुपये किलो के दामों पर बिक रही हैं.

किसान सर्वेश ने बताया कि सस्ते दाम पर बिक रहे टमाटर से किसानों के खेती में जेब से पैसे जा रहे है. ऐसे में किसानों के आगे उचित मूल्य ना मिलने से आर्थिक नुकसान झेलने की मजबूरी हो गई हैं. किसान दयाराम ने बताया एक हफ्ता पूर्व किसानों के चेहरे खिले हुए थे, जो अब मुरझा गये हैं. दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती राकेश कुमार ने बताया सब्जियां कच्चा सौदा होती हैं. सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर 5 रु किलो से बिक रहा है. इसका यह कारण है कि बाहर की सब्जी मंडियों से टमाटर की ज्यादा मात्रा में पहुंच रही है. जिससे यहां के टमाटर के दाम काफी नीचे आ गए हैं.

वहीं, कुछ सब्जियो को छोड़ दे तो अन्य कई हरी सब्जियां जो बीते कई माह से लगातार सस्ते दामों पर बिक रही साब्जियो के दामो में 5- 10 रु कीमत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मण्डी आढ़तियों का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान में तेजी आएगी भाव बढ़ते जाएंगे.

मण्डियों में सब्जियो के भाव प्रति किलोःटमाटर 4 रुपये किलो, मटर 15 रुपये किलो, नीम्बू 60 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो, धनिया 25 रुपये किलो, बंद गोभी 8 रुपये किलो, भिडी 60 रुपये किलो, अदरक 40 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, खीरा 14 रुपये किलो, कद्दु 20 रुपये किलो, फूल गोभी 10 रुपये किलो, आलू नया 7 रुपये किलो, आलू पुराना 9 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, करेला 70 रुपये किलो, तोराई 35 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो.

ये भी पढ़ेंःMuzaffarnagar News: एक रुपए किलो में भी नहीं बिक रही गोभी, किसान फेंकने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details