उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Droupadi Murmu in Lucknow: बीबीएयू दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावियों को दिये मेडल

By

Published : Feb 13, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:54 PM IST

President Droupadi Murmu in Lucknow: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह लखनऊ में सोमवार को हुआ. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि रहीं. उन्होंने मंच से 10 मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow) का 10वां दीक्षांत समारोह हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं. उन्होंने मंच से 10 मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विशिष्ट और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे.

बीबीएयू दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावियों को दिये मेडल

बीबीएयू के 10वे दीक्षांत समारोह सत्र 2020-21 व 2021-2022 के छात्रों को मेडल और डिग्री प्रदान किया गया. दीक्षांत समारोह में 253 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए गए. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू आठ मेधावियों को गोल्ड मेडल और दो को आरडी सोनकर अवार्ड प्रदान किया. समारोह में 3808 छात्रों को डिग्री दिया गये. डिग्री पाने वालों में 2204 छात्र और 1604 छात्राएं शामिल हैं. विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे. विवि के परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह यादव ने बताया कि आरडी सोनकर अवार्ड पाने दोनों मेधावियों को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार दिए गए. उन्होंने बताया कि 2021 के 123 मेधावी व 2022 के 130 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया.

बीबीएयू का दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय में आकर मुझे काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब मेरे लिए भगवान के समान है उन्होंने समाज व समाज के हर व्यक्ति के लिए बहुत कुछ किया है. उसी का एक उदाहरण है कि आज मैं आपके सामने खड़ी हूं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अपनी दूरदर्शिता के कारण समाज को वह उसके लोगों को आगे ले जाने में कामयाब रहे. उन्होंने जो हमें संविधान दिया है, उसने समाज के हर एक वर्ग को आखिरी पायदान से ऊपर लाने का काम किया है.

बीबीएयू दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राएं


उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 से 12 फरवरी तक हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश व प्रदेश की नई ऊर्जा का संचार किया है. उन्होंने विश्वविद्यालयों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सब शिक्षा के नए अनुकूल वातावरण से जुड़े. बाकी देश को इंडस्ट्रियल हब स्टार्टअप हब के रूप में विकसित किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है जहां स्टार्टअप के लिए बेहतर इकोसिस्टम मौजूद है इस इकोसिस्टम का भरपूर लाभ उठाएं इनोवेशन और स्टार्टअप का भरपूर प्रयोग करें. नई शिक्षा नीति में इस पर पूरा फोकस किया गया है और उसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि देश में स्टार्टअप व इन्नोवेशंस को बढ़ाया जा सके. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज आपके सालों के परिश्रम का फल मिला है. इसे समाज में सकारात्मक रूप में प्रयोग करें.

राष्ट्रपति ने इन्हें दिया मंच से गोल्ड मेडल वर्ष 2021 के स्नातक में बीएससी एफएसटी अमेठी की आराध्या श्रीवास्तव व रिया गौतम और परास्नतक में एमएससी साइबर सिक्योरिटी के संजय एम तरड़े और एमएससी हॉर्टीकल्चर की सोनम मीणा को गोल्ड मेडल दिया. तो वहीं वर्ष 2022 के स्नातक में बैचलर ऑफ वोकेशन के आर्य अरुण कुमार और बीटेक के सुजीत कुमार व परा स्नातक में एमएससी एजी हॉर्टीकल्चर की शैली और दीक्षा संघ मित्रा को गोल्ड मेडल राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल दिया. इसके अलावा वर्ष 2021 का आरडी सोनकर अवार्ड राजनीति विज्ञान विभाग के दिलीप वर्मा और 2022 का इतिहास विभाग के अमरदीप बादल को दिया गया.

19 मेधावियों को मिले दो-दो गोल्ड मेडल: बीबीएयू के परीक्षा नियंत्रक विक्रम यादव ने बताया कि 19 मेधावियों को दो-दो मेडल दिए गए हैं. इनमें एमफिल हिन्दी के गौरव कुमार, एफफिल फिजिक्स की वर्ष गौतम, एमफिल इकोनॉमिक्स नवीन लिंडा, फार्मेसी की मनीषा राना, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की हेमा, एलएलएम की दीप्ति सेन, एमए की गीतांजलि बनौरिया, बीबीए की निशा सिंह, बीटेक के स्वतंत्र नवेंदू, बीए के सवी कुमार,एमए के अभिषेक वर्मा, फार्मेसी की हर्षिता सिंह, इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी की हर्षिता सिंह, एमएससी अंकिता रावत व वैशाली भार्गव, एमएससी साइबर की रितिका सिंह,एमए की नीलम भारती, बैचरल आफ एजुकेटेड के आशीष कुमार व बीटेक के सुरजीत कुमार हैं.

राष्ट्रपति बिरसा मुण्डा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय में नवनिर्मित बिरसा मुण्डा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का भी उद्धघाटन किया. इस एक्टिविटी सेंटर का निर्माण 3500 वर्ग मीटर में हुआ है. यह सेंटर में 2 मंजिल हैं, यहां पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग खेलकूद व जिम की व्यवस्था है. फूड कोर्ट, जिम, इण्डोर गेम समेत कई गतिविधियां मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Meerut News : नशेड़ी ट्रक ड्राइवर ने कार में मारी टक्कर और 3 किमी तक घसीटता ले गया, रूह कपाने वाला वीडियो

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details