ETV Bharat / state

Meerut News : नशेड़ी ट्रक ड्राइवर 3 किमी तक घसीटता ले गया कार, चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:20 PM IST

मेरठ में रविवार देर रात एक ट्रक एक कार को पहले टक्कर मारी और उसके बाद करीब 3 किमी तक कार को घसीटता ले गया. कार में 4 लोग सवार थे. किसी तरह कार में सवार चारों लोगों ने अपनी जान बचाई. ट्रक को पकड़ा लिया गया है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

road accident in meerut
road accident in meerut

मेरठ में ट्रक चालक कार को घसीटता ले गया

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रक ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में एक कार को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं इसके बाद वह करीब तीन किलोमीटर तक कार को घसीटता चला गया. कार में 4 लोग सवार थे. किसी तरह सभी ने अपनी जान बचा ली. ट्रक रिठानी से घसीटते हुए कार को परतापुर थाने के पास तक ले गया. कार में सवार युवकों ने परतापुर थाने में तहरीर दी. चारों युवकों ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन, नशेड़ी चालक ने ट्रक नहीं रोका. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मोरना हस्तिनापुर निवासी ट्रक चालक अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि नशे की हालत में ट्रक चालक अमित ट्रक चला रहा था. ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है.

मेरठ सड़क हादसे में ट्रक चालक गिरफ्तार

रिठानी चौराहे से एक कार चालक ने जैसे ही यू टर्न लेने का प्रयास किया, तभी अचानक से उसी के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और घसीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों में जहां हड़कंप मच गया, वहीं कई लोग वीडियो बनाने लगे. करीब तीन किलोमीटर तक कार को घसीटने के बाद अचानक से ट्रक चालक ने एक डंफर में भी टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक रुका. इस बीच कार के पहियों की रबड़ तक भी घिसकर गायब हो चुकी थी.

कार मालिक अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक चालक बेहद ही बदतमीजी से पीछे से चला आ रहा था. उसने बताया कि कार को रोककर उन्होंने आपत्ति दर्ज करानी चाही. लेकिन, ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मारकर कार को ही रौंद डाला. कार में उनको मिलाकर कुल चार लोग सवार थे. फिलहाल कार सवारों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि मेरठ में बीते कई दिनों में ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. किसी बेकाबू कार ने बारातियों को रौंद डाला तो कहीं बारात चढ़ाकर आ रहे बग्गी 4 सवारों को.

यह भी पढ़ें: Gonda में सड़क चौड़ी करने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरे चार बच्चे, दो की मौत

Last Updated : Feb 13, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.