उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PCS अधिकारी ज्योति मौर्या का हुआ लखनऊ मुख्यालय ट्रांसफर, पूरी क्षमता से मिल न चला पाने के लगे थे आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:20 PM IST

सुर्खियों में रही पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का बरेली की चीनी मिल से लखनऊ मुख्यालय में ट्रांसफर दिया गया है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि रूटीन ट्रांसफर है. जबकि चीन मिल सही से न चलने के कारण किसानों ने अल्टीमेटम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः कुछ महीने पहले पति आलोक मौर्या और प्रेमी को लेकर चर्चाओं में रहीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है. ज्योति मौर्या को सेमीखेड़ा चीनी मिल के महाप्रबंधक पद से हटाकर लखनऊ मुख्यालय में अटैच किया गया है. हालांकि उनका ट्रांसफर रुटीन है या फिर चीनी मिल पूरी क्षमता से न चला पाने के आरोप के चलते उन पर गाज गिरी है. इस बारे में अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं. शुगर मिल के एमडी का कहना है कि ज्योति मौर्या का रुटीन ट्रांसफर हुआ है.

चीनी मिल के प्रबंध निदेशक आरके पांडेय ने बताया कि सेमीखेड़ा चीनी मिल के जीएम पद पर तैनात ज्योति मौर्या का लखनऊ मुख्यालय ट्रांसफर किया गया है. प्रबंध निदेशक ने साफ किया है कि ज्योति मौर्या का किन्हीं विवादों की वजह से नहीं, बल्कि यह उनका रुटीन ट्रांसफर है. हालांकि सूत्रों की मानें तो बरेली के देवरनिया में बार-बार पेराई ठप होने और किसानों की शिकायत को लेकर सेमी खेड़ा चीनी मिल की जीएम ज्योति मौर्या पर यह कार्रवाई की गई है. सेमीखेड़ा चीनी मिल पर अब ज्योति मौर्या की जगह शादाब असलम को विभाग की तरफ से तैनाती दी गई है.

विभागीय सूत्रों की मानें तो 19 नवंबर को पटला पूजन होने के बाद भी सेमी खेड़ा चीनी मिल में पेराई शुरू नहीं हो सकी, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली. इसके बाद 28 नवंबर से इस मिल में पेराई शुरू हुई, लेकिन पूरी क्षमता से मिल को संचालित नहीं किया जा सका. तकनीकी खामी की वजह से आए दिन चीनी मिल में पेराई ठप होती रही और इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद किसानों ने गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह से इसकी शिकायत की थी. चीनी मिल का निरीक्षण भी पिछले दिनों अधिकारियों ने किया था और इसे लेकर जीएम ज्योति मौर्या की क्लास भी लगाई थी. नतीजा यह हुआ कि अब विभाग की तरफ से सेमीखेड़ा मिल की जीएम ज्योति मौर्या का ट्रांसफर लखनऊ मुख्यालय के लिए कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

इसे भी पढ़ें-एसडीएम ज्योति मौर्य: महिला अधिकारी और होमगार्ड कमांडेंट के बीच आलोक को हटाने को हुई थी बात, एक्शन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details