ETV Bharat / bharat

एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:39 AM IST

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच बढ़ती तल्खी (SDM Jyoti Maurya Case) के बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम सामने आया था. आलोक मौर्य ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे,

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : एसडीएम ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है. इसके बाद महोबा में तैनात मनीष दुबे सस्पेंड कर दिए गए हैं. डीआइजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार सिंह ने जांच रिपोर्ट होमगार्ड मुख्यालय को सौंप दी थी. मामले में मनीष दुबे दोषी पाए गए थे. इस पर उनके निलंबन की सिफारिश की गई थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

कारागार मंत्री ने दिए थे आदेश : बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर कई आरोप लगाए थे. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बीते सप्ताह मनीष दुबे को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. मंत्री के आदेश के बाद महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड किया गया है. विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. ज्योति मौर्य केस में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम उछला था. ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच की गई थी. इसमें वह दोषी पाए गए थे. उनके निलंबन की सिफारिश की गई थी.

अमरोहा की महिला होमगार्ड ने भी लगाए थे आरोप : मनीष दुबे को लेकर डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी थी. जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया था. पहला मामला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध और जिसकी वजह से विभाग की धूमिल हुई छवि है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने भी आरोप लगाया था. दोषी पाए जाने पर होमगार्ड कमांडेंट पर यह कार्रवाई की गई है.

एसडीएम ज्योति मौर्या केस से चर्चा में आए मनीष दुबे के गांव के ज्यादातर युवा कुंवारे

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.