उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओवरलोड ट्रक ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत

By

Published : Apr 7, 2021, 10:47 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

overload truck crushed the farmer in Malihabad Lucknow
मलिहाबाद में ट्रक ने किसान को रौंदा.

लखनऊ:बुधवार की सुबह अपने खेत को जाने के लिए घर से निकले किसान को ओवरलोड मौरंग से लदे ट्रक ने कुचल दिया. वहीं भागने के चक्कर में सन्तुलन बिगड़ने से कुछ दूर पर जाकर ट्रक भी पलट गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी पाकर ग्रामीण रोड जामकर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई व सरकारी सहायता का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला
तिलसुवा के रहने वाले किसान लल्ला यादव (40) तैयार खड़ी गेंहू की फसल को काटने के लिए बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी साइकिल से निकले थे. मोहन मार्ग पर ढेढेमऊ के पास विपरीत दिशा में दुकान से कुछ सामान खरीदने लगे. इतने में सामने से ओवरलोड मौरंग लादे आ रही ट्रक अनियंत्रित हो गई और रोड पर लहराने लगी. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक को देखकर लल्ला यादव बचने के लिए रोड के किनारे भागा, लेकिन तब तक ट्रक उनको रौंदते हुए कुछ दूर जाकर पलट गया. इस दौरान चालक मौका देखकर फरार हो गया. हादसे की सूचना राहगीरों ने मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी
मौके पर पहुंचे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व अन्य मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. इस दौरान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार राय व क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी व अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

परिवार का इकलौता सहारा था मृतक
मृतक के परिवार में पत्नी पुष्पा यादव, बड़ी बेटी कामिनी (15), मंझला बेटा सचिन (13) व डेढ़ माह का नौनिहाल आकाश है. मृतक के घर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details