उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरदार पटेल की जयंती पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

By

Published : Oct 31, 2020, 2:25 AM IST

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में महानिदेशक स्कूल शिक्षा/राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्रदेश में युवाओं और बच्चों के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद

लखनऊ: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर कोविड-19 प्रोटोकाल के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा युवाओं और बच्चों के लिए मंच पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसकी थीम ज्ञान, परंपराएं, व्यवहार और भारत की विरासत एवं अवधि 26 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2020 तक निर्धारित की गई है.

यह जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा/राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं और बच्चों के बीच राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और साथ ही देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है. उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों के सभी उत्तर सही होंगे, उन्हें डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से निदेशक एनसीईआरटी नई दिल्ली से ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रतिभाग के लिए प्रतिभागी का नाम, कक्षा जिसमें विद्यार्थी अध्ययनरत है, आयु, विद्यालय का नाम, विद्यालय का पता, राज्य, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी.

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा इस संबंध में सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए ई-पाठशाला के अन्तर्गत व्हाट्सएप ग्रुप एवं ईमेल आदि पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालय के सभी शिक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए जाने हेतु प्रेरित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details