उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट, संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की गई जान

By

Published : Nov 26, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:09 PM IST

म

18:59 November 26

घटना की जानकारी देतीं डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह.

लखनऊ : राजधानी के एक स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच में हुई जमकर मारपीट के दौरान एक छात्र अंश तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. अंश तिवारी की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विनम्रखंड का है. पुलिस का कहना है कि छात्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा साथी छात्रों से भी पूछताछ चल रही है. छात्र के परिजनों की ओर से भी किसी बारे में कोई शिकायत नहीं की गई है.

छात्रों के बीच मारपीट प्रकरण में स्कूल के मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि स्कूल के 12वी के छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के पीछे क्या कारण हैं. इसको लेकर स्कूल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है.

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि थानां विभूतिखंड क्षेत्र अंतर्गत विनम्रखंड से कुछ ही दूरी पर एक स्कूल के बाहर दो छात्रों के गुटों में मारपीट हो रही थी. इसके बाद वहां पर स्कूल के टीचर भी आ पहुंचे, भीड़ में छात्र अंश तिवारी मौजूद था. मारपीट बंद हुई तो छात्र अंश तिवारी बेहोश पड़ा हुआ था. जिसे तत्काल इलाज के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. छात्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ की नौ में से आठ विधानसभा क्षेत्र नगर निगम में शामिल, लोकसभा के मुकाबले 10 लाख अधिक वोट

Last Updated :Nov 26, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details