उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: भाजपा मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी रमजान की मुबारकबाद

By

Published : Apr 25, 2020, 3:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता नंद गोपाल नंदी ने रमजान का महीना शुरू होने पर लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

nand gopal nandi
मंत्री नंद गोपाल नंदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार से प्रारम्भ हुए रमजान महीने के पहले दिन लिए प्रदेश के मुसलमानों को मुबारकबाद दी. नंदी ने वीडियो संदेश जारी कर पवित्र महीने की बधाई देते हुए सबकी जिंदगी की खुशहाली की कामना भी व्यक्त की.

शनिवार को जारी किए अपने संदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सारी दुनिया आज कोरोना महामारी से त्रस्त है. इसके चलते हमें एक दूसरे से दूरी बना कर रहने की डॉक्टरों ने हिदायत दी है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों के अनुसार हमें घर के अंदर ही रहना है और बाहर नहीं निकलना है. यहां तक कि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी परिस्थिति को देखते हुए घर के अन्दर ही नमाज अदा करने की बात कही.

नंद कुमार नंदी ने कहा कि इन हालात में सभी मुस्लिम भाइयों, बहनों से अनुरोध करता हूं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए महीने भर चलने वाले इस पवित्र त्योहार को भरपूर खुशी और खुदा की इबादत के साथ मनाएं. नंदी ने कहा कि यह गुजारिश है कि सारी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस से दुनिया की आबादी को बचाने के लिए दुआ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details