उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया है: मंत्री जेपीएस राठौर

By

Published : Jun 9, 2022, 5:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर एमएलसी पद का नामांकन भरने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष पद न छोड़ने के तमाम सवालों पर लगाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने से पहले ही उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

etv bharat
मंत्री जेपीएस राठौर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर गुरुवार को एमएलसी पद का नामांकन भरने विधान भवन पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान जेपीएस राठौर ने कहा कि लाभ का पद होने की वजह से मंत्री बनने से पहले ही उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा सभी जगह भाजपा का पूर्ण बहुमत है. इससे निश्चित ही हम बड़े फैसले करने में सक्षम होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने भाजपा एमएलसी प्रत्याशी जेपीएस राठौर ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम जनकल्याण के काम लगातार करते रहें. जिससे प्रदेश में सबसे अंतिम व्यक्ति को भी इस बात का अहसास हो कि भाजपा सरकार जनकल्याण में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद सभी जगह बीजेपी का पूर्ण बहुमत है. यह पहला मौका है जब सभी जगह भाजपा को एकाधिकार प्राप्त हो रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री जेपीएस राठौर

यह भी पढ़ें-UP MLC Election 2022: बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM Yogi रहे मौजूद

जेपीएस राठौर ने कहा कि इस मौके का फायदा हम जनकल्याण के लिए उठाएंगे. जनता को अधिक से अधिक लाभ की योजनाएं देने के लिए इस बहुमत का इस्तेमाल होगा. निश्चित तौर पर यह बहुत खुशी का मौका है. बता दें कि एमएलसी चुनाव में जेपीएस राठौर उन मंत्रियों में शामिल हैं जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इससे पहले जेपीएस राठौर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे. इसको लेकर सवाल उठाया जा रहा था कि मंत्री होने के बावजूद उन्होंने यह पद नहीं छोड़ा है. इस सवाल पर जेपीएस राठौर ने कहा कि ऐसा नहीं है. जब वो मंत्री बने थे, तभी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को देखते हुए उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का पद से इस्तीफा दे दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details