उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'जातिवादी मानसिकता से बाहर निकले कांग्रेस, देश से मांगे माफी', राष्ट्रपति पर अधीर रंजन के बयान से बिफरी मायावती

By

Published : Jul 28, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 1:42 PM IST

कांग्रेस नेता अधीर रंजन के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर संसद में दिए गए आपत्तिजनक बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते ट्वीट किया कि जातिवादी मानसिकता से कांग्रेस बाहर निकले और देश से माफी मांगे.

मायावती.
मायावती.

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए जिस तरह अधीर रंजन चौधरी ने संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की. वह दुखद, शर्मनाक व अति निंदनीय है.

ट्वीट.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं आ रहा. इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय है. अर्थात इनके द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है. उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी मांगे और अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.

गौरतलब है कि आदिवासी समाज से आनेवाली द्रौपदी मुर्मू पिछले दिनों देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं. एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशंवत सिन्हा को बुरी तरह से पराजित किया था.

इसे भी पढे़ं-मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सरकार उदासीन

Last Updated : Jul 28, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details