उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ को मिला एक और नया थाना, महिगवां बनेगा पुलिस स्टेशन

By

Published : Jul 24, 2023, 8:02 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एक नया पुलिस थाना (Mahigawan police station in Lucknow) बनाने को स्वीकृति दी है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ में महिगवां थाने पर प्रभारी निरीक्षक और दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी.

Etv Bharat
Lucknow itaunja lucknow police station Uttar pradesh police Mahigawan police station in Lucknow लखनऊ में महिगवां थाने पर नियुक्ति लखनऊ में महिगवां थाना पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद

लखनऊ:योगी सरकार ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एक और नए पुलिस थाने (Mahigawan police station in Lucknow) को मंजूरी दे दी है. इसमें इटौंजा थाने के अंतर्गत आने वाली महिगवां चौकी को थाना बनाया जायेगा. प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि इस बाबत लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर को निर्देश दिया गया है. जल्द से जल्द इस थाने को अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया पूरी करें. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में नए थाने पर प्रभारी निरीक्षक और बाकी स्टाफ तैनात किया जाएगा.

दरअसल, तीन वर्ष पहले 21 दिसंबर 2020 को डीजीपी मुख्यालय की ओर से शासन को एक प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के लिए इटौंजा थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी महिंगवा को अलग से थाना बनाने का सुझाव दिया गया था. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए लखनऊ में महिगंवा थाना बनाया गया है.

लखनऊ में महिगवां थाना बनाए जाने की जानकारी डीजीपी और एडीजी पुलिस मुख्यालय को दे दी गई ही. प्रमुख सचिव ने कह कि, पुलिस मुख्यालय को नए थाने की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. थाने के लिए पद सृजन का आदेश अलग से जारी किया जाएगा. महिगवां लखनऊ का 53वां थाना होगा. इससे पहले हाल ही में शासन ने दुबग्गा और मदीगंज दो नए थाने बनाए थे.


लखनऊ में थाने:चौक, वजीरगंज, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला, तालकटोरा, मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल, काकोरी, दुबग्गा, पारा, मानकनगर, हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका, महानगर, हसनगंज, अलीगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम, गाजीपुर, गुडंबा, इंदिरानगर, विकासनगर, इटौंजा, बीकेटी, सैरपुर, कैंट, आशियाना, पीजीआई, आलमबाग, गोमतीनगर, गोमती नगर विस्तार, विभूतिखंड, चिनहट, बीबीडी, मोहनलाल गंज, नगराम, निगोहां, गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, कृष्णानगर, बंथरा, बिजनौर, महिला थाना व महिला थाना द्वितीय.

ये भी पढ़ें- दिव्यांगों और दलितों की छात्रवृत्ति हड़पने वाले कॉलेज संचालकों की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details