उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2020, 10:34 PM IST

राजधानी के लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इसके खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी की गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक जालसाज को धर दबोचा. पकड़ा गया जालसाज प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से पैसा हड़पने का काम करता था. इसके खिलाफ लगातार थाने में सूचना मिल रही थी.

इंफ्रा प्रोजेक्ट का है डायरेक्टर
इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि एक निजी इंफ्रा प्रोजेक्ट का डायरेक्टर आशीष कुमार पटेल लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी कर रुपये ऐंठता था. इसकी शिकायत कई लोगों ने गोमतीनगर थाने में की थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी.

पीएम आवास के भरे हुए फार्म बरामद
गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उसे धर दबोचा है. उसके पास से दो लैपटॉप, दो मोबाइल, कैरियर ग्रुप की मोहरें और प्रधानमंत्री आवास के भरे हुए फार्म मिले हैं. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details