उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूक्रेन से आई महिला ने लखनऊ में की आत्महत्या, दो दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म

By

Published : Jun 17, 2023, 11:06 PM IST

यूक्रेन से आई महिला ने लखनऊ आने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया. पुलिस को महिला का शव स्टोर रूम में पड़ा मिला. महिला ने दो दिन पहले बेटे को जन्म दिया था. मामला विदेशी महिला का होने के कारण पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लखनऊ के आशियाना थाना अंतर्गत मकान संख्या-एम 1514, एलडीए कॉलोनी, सेक्टर-आई, आशियाना में एक युवती ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली. युवती 22 मार्च को यूक्रेन से लखनऊ आई थी और दो दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. सुसाइड का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. युवती का पति फिलहाल यूक्रेन में है और वह वहां पीएचडी कर रहा है. पुलिस युवती की फैमिली बैक ग्राउंड और उसके अतीत में जानकारी जुटाने की बात कह रही है.

आशियाना थाना पुलिस के अनुसार सेक्टर आई में रहने वाली थरू मीनू वास्तव की बहू ओसकांना ममचर (27) मूलरूप से यूक्रेन की रहने वाली है. मीनू के मुताबिक ओसकांना मकान में पहली मंजिल के स्टोर में सुबह लगभग छह बजे मृत मिली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ओसकांना नीचे ग्राउंड फ्लोर से ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर जाने के बाद स्टोर के कमरे में चली गई. इसके बाद वह बाहर नहीं निकली. सुबह छह बजे के करीब ननद किसी काम से स्टोर के पास गई तो देखा कि ओसकांना ने आत्महत्या कर ली है.


बताया जा रहा है कि ओसकांना ने मोबाइल फोन से पति जुड आगस्तीन से कुछ चैट किए थे. जिसमें ओसकांना ने जुड को बताया था कि वह सुसाइड करने जा रही है. ओसकांना एक महीने पहले यूक्रेन से लखनऊ आई थी और अपनी सास व ननद के साथ घर पर रह रही थी. ओसकांना ने दो दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद से वह किसी कारण डिप्रेशन में थी.

पुलिस के अनुसार पारिवारिक लोग ईसाई संस्था के लिए काम करते हैं. ओसकांना का पति जुड आगस्तीन 2019 से यूक्रेन में है. जुड वहां पीएचडी कर रहा है. बीते 14 जून को ओसकांना ने आशियाना स्थित एक निजी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था. पूछताछ में पता चला है कि यूक्रेन में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. गर्भवती होने के बाद 22 मार्च 2023 को ओसकांना अकेले ही पहली बार लखनऊ आ गई थी. परिवार में सास, दो ननद रुफीना और युवाना हैं. परिवारवाले फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. ओसकांना के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम के दोस्त से मिलने गई हिंदू नाबालिग लड़की से गैंगरेप, कार चालक ने मैदान में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details