उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रसपा छोड़कर भाजपा में आए नेता अब असमंजस में, मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

By

Published : Dec 9, 2022, 2:36 PM IST

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) से भारतीय जनता पार्टी में आए नेता अब काफी असमंजस में हैं. अधिकांश नेता शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में आए थे, लेकिन मजे की बात यह है कि उनको भाजपा में कोई उपहार नहीं मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) से भारतीय जनता पार्टी में आए नेता अब काफी असमंजस में हैं. अधिकांश नेता शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में आए थे, लेकिन मजे की बात यह है कि उनको भाजपा में कोई उपहार नहीं मिला. अब शिवपाल के सपा में वापस जाने से भाजपा में आए उनके सहयोगियों के लिए एक नए राजनीतिक परिदृश्य खडे़ हो गए हैं. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि निकट भविष्य में इन नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देकर भाजपा बड़ा संदेश देगी.

मैनपुरी में जीत के बाद सपा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है, जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव का कद सपा में बहुत बढ़ गया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफ़ी खुश हैं. उनको अपना भविष्य समाजवादी पार्टी में उज्जवल नजर आ रहा है. शिवपाल सिंह यादव को महत्वपूर्ण पद मिलने की उम्मीद की जा रही है. सवाल उन नेताओं के साथ है जो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अनेक बड़े नेता औऱ सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे. जिनमें मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता, मैनपुरी से चुनाव लड़ चुके रघुराज सिंह शाक्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. इसी तरह से कभी शिवपाल सिंह यादव के बहुत नजदीक रहे पार्टी के प्रदेश मंत्री अभिषेक सिंह आशू भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इनके अलावा अनेक बड़े नेता इनमें शामिल हैं. मगर मजे की बात यह है कि इन सारे नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में अब तक कोई उपहार नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि निकट भविष्य में इन नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिससे बेहतर संदेश दिया जा सके.

यह भी पढ़ें : GIS के लिए मैक्सिको में पहला रोड शो आज, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

ABOUT THE AUTHOR

...view details