उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो

By

Published : Dec 1, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:14 PM IST

लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना जारी रखा.
लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना जारी रखा. ()

पिछले पांच दिनों से लखनऊ में कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सामने राजस्थान के बेरोजगार लंबित मांगों को लेकर धरने पर डटे हैं. बुधवार को इन बेरोजगारों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत होकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की प्रार्थना की.

लखनऊः पिछले पांच दिनों से कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सामने अनशन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों से अभी तक राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की मुलाकात नहीं हो पाई है. ऐसे में बुधवार को सभी अनशनकारी कांग्रेस चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत होकर प्रार्थना करने लगे.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दंडवत होकर इन बेरोजगारों ने प्रियंका गांधी से एक मुलाकात की प्रार्थना की. बेरोजगारों का कहना है कि राजस्थान सरकार उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में प्रियंका गांधी से ही उम्मीद है. उनकी समस्या का समाधन हो जाए तो वे घरों को लौट जाएंगे.

लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना दे रहीं राजस्थान की कई महिलाओं की तबीयत खराब हो गई.

उधर, धरने में मंगलवार को एक अनशनकारी महिला को बेहोश होने पर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बुधवार को भी एक महिला की तबीयत खराब हो गई.

लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना जारी रखा.



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर ही राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित है. प्रियंका गांधी से मिलने की आस लगाए पिछले पांच दिनों से अनशनकारी जब थक गए तो वे राजीव गांधी की प्रतिमा को नमन करने पहुंच गए.

दंडवत होकर प्रार्थना की कि किसी भी तरह प्रियंका गांधी से लखनऊ में उनकी मुलाकात हो जाए. अनशनकारी राजस्थान की गहलोत सरकार से काफी खफा हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में पिछले 49 दिनों से हमारा धरना जारी है लेकिन वहां की सरकार सुन ही नहीं रही है.

यही वजह है कि हमें प्रियंका गांधी के पास अपनी शिकायतें लेकर उत्तर प्रदेश आना पड़ा है. इन बेरोजगारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी सभी से रोजगार देने का वादा कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है ऐसे में पहले राजस्थान में बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए. इससे उत्तर प्रदेश में भी अच्छा संदेश जाएगा.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ही इसका लाभ मिलेगा. अनशनकारियों को पूरी उम्मीद है कि प्रियंका उन्हें नाउम्मीद नहीं करेंगी. अनशनकारियों में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं. कई महिलाओं की तबीयत काफी खराब हो रही है. छोटे-छोटे मासूम भी बिलख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर पर और परिवार के साथ जंगल सफारी का प्रियंका गांधी ने उठाया लुत्फ




अनशनकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने 'ईटीवी भारत' से कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि प्रियंका गांधी हम बेरोजगारों से जरूर मुलाकात करेंगी.

गहलोत सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन प्रियंका गांधी ऐसा नहीं करेंगी. वह जल्द हम बेरोजगारों से मुलाकात करें इसके लिए ही सभी ने राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत होकर प्रार्थना की है.

उपेन ने बताया कि अब तो कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को न्याय मिलना चाहिए.

गहलोत सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे. हर काम प्रियंका गांधी के कंधों पर न डालें. उपेन ने बताया कि इसके अलावा कल राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भी स्वीकार किया है कि इन सभी बेरोजगारों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया था.

इनकी वजह से ही राजस्थान में हमारी सरकार बनी. ऐसे में कम से कम कांग्रेस पार्टी के नेताओं को हमें भाजपा का दलाल तो नहीं कहना चाहिए. इसके लिए कांग्रेस नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 1, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details