उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल में पीएसएलवी की लॉन्चिंग, बच्चों ने देखे चंद्रयान, गगनयान और मंगलयान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 4:28 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) से जुड़ी तकनीक, रॉकेट मॉडल का लॉन्च व्हीकल समेत विभिन्न प्रकार के सैटेलाइट्स के मॉडलों की जानकारी देने के लिए लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में प्रदर्शनी लगाई गई है. तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी जिज्ञासा का समाधान विशेषज्ञों से करा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) का अब तक का अंतरिक्ष का सफर कैसा रहा है और भारत ने अब तक अपने अंतरिक्ष प्रोग्राम में कितनी उपलब्धि हासिल की है. यह बताने के लिए स्पेस एप्लीकेशन सेंटर इसरो अहमदाबाद की तरफ से सिटी मोंटेसरी स्कूल कानपुर रोड में इसरो स्पेस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बच्चों को चंद्रयान, मंगलयान और गगनयान सहित अभी तक के सबसे उन्नत रॉकेट, तकनीक से परिचित करवाया जा रहा है. तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया.


सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में इसरो की प्रदर्शनी.

बच्चों को दी जा रही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान की जानकारी

  • इसरो अहमदाबाद के निदेशक निलेश एम. देसाई ने बताया कि हमारा संस्थान भारत में अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो और विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के अब तक की उपलब्धियां के बारे में बच्चों आम नागरिक को जागरूक करता है.
  • इसी के तहत हम देश के विभिन्न प्रदेशों शहरों और वहां के स्कूलों में जाकर इस प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं. जिसके माध्यम से हम लोगों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की अब तक की उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं. यह प्रदर्शनी मुख्य रूप से चार भागों में है. जिसमें सबसे पहले छात्रों को इसरो की तरफ से लांच किए गए सैटेलाइट को दिखाया जाता है.
  • इसके बाद प्रदर्शित सैटेलाइट के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके बाद डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्र रॉकेट लॉन्च की प्रक्रिया को देखते और समझते हैं. लखनऊ के बाद प्रदर्शनी पंतनगर में आयोजित की जाएगी.
सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में इसरो की प्रदर्शनी.
सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में इसरो की प्रदर्शनी.



गुड़गांव व असम से प्रदर्शनी देखने पहुंचे बच्चे : सीएमएस स्कूल में लगी प्रदर्शनी में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के अलावा हरियाणा, गुड़गांव व असम से भी बच्चे पहुंचे हैं. इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अंतरिक्ष उपयोग केंद्र इसरो अहमदाबाद के वैज्ञानिकों से बातचीत कर जानकारी जुटा रहे हैं. इसके अलावा वैज्ञानिकों ने डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्रों से पूछा कि इससे आपने क्या सीखा, भविष्य में हमारे सामने कौन-कौन सी चुनौतियां आने वाली हैं. संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेशभाई भट्ट ने प्रदर्शनी में आए बच्चों को राकेट लॉन्च करने की पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाई. साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टॉल्स और चीजों के बारे में जानकारी. बच्चों को बताया कि कैसे सैटेलाइट का सबसे ऊपरी हिस्सा ही अंतरिक्ष में जाता है. उस पर एक कैमरा लगा होता है इस कमरे से हम अंतरिक्ष की सारी तस्वीर को खींचते हैं. इसके अलावा सैटेलाइट को तापमान से बचने के लिए विशेष प्रकार के गोल्डन कलर का पॉलीमर उपयोग किया जाता है. जो गर्मी और ठंड के समय हमारे सैटेलाइट को बचाता है. इस तरह की सभी जानकारियां बच्चों को दी गई.

सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में इसरो की प्रदर्शनी.


प्रदर्शनी के लिए सीएमएस के 50 बच्चों ने की विशेष तैयारी :सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए विशेष तौर पर विद्यालय के 50 बच्चों को अंतरिक्ष उपयोग के अहमदाबाद के वैज्ञानिकों ने ट्रेंड किया है. संस्थान के एक्सपर्ट ने हमारे सभी बच्चों को प्रदर्शनी में लगाए गए एक-एक चीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हमारे विद्यालय में जो प्रदर्शनी लगी है और जो भी चीजें डिस्प्ले की गई हैं उसके बारे में जानकारी हमारे बच्चों द्वारा दूसरे विद्यालयों के बच्चों, टीचरों और अभिभावकों को दी जा रही है.

सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में इसरो की प्रदर्शनी.



प्रदर्शनी में वैज्ञानिकों की लिखी किताबों की लाइब्रेरी : वैज्ञानिक डॉ. नरेश भाई पटेल ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र से जुड़े वैज्ञानिकों द्वारा लिखी गई 50 से अधिक किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं. यह किताबें बच्चे कर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं. प्रदर्शनी में अधिकतर किताबें इसरो में काम कर चुके वैज्ञानिकों द्वारा ही लिखी गई हैं. जिसमें लॉन्च हुए सैटेलाइट को बनाने और लॉन्च करने की पूरी कहानी लिखी गई है.


यह भी पढ़ें : झांसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में शुरू हुई इसरो की प्रदर्शनी

ISRO GAGANYAAN Test Flight : इसरो ने गगनयान मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details