उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

JOB News : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों के लिए 1 नवंबर से शुरू होगी भर्ती, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:11 AM IST

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने ट्रैफिक कंट्रोलर जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के 496 पदों के लिए भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और एक नवंबर से शुरू होगी. देखिए विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : नौकरी के इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अपने यहां नौकरी करने के लिए बेहतर मौका जारी किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के 496 पदों की भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगा जो 30 नवंबर तक चलेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कोटा के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी- एसटी व सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट को किसी भी तरह की आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


इंजीनियरिंग साइंस बैकग्राउंड के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन :एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के 496 पदों पर भर्ती के लिए साइंस बैकग्राउंड के अभ्यर्थी ही योग्य होंगे. इन पदों पर भारती के लिए बैचलर डिग्री के साथ फिजिक्स एंड मैथ्स होना अनिवार्य है व किसी भी स्ट्रीम से बीटेक करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानिए कितने पद हैं रिजर्व :एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी 496 पदों में से 199 पद अन रिज़र्व कैटेगरी के हैं. जबकि ओबीसी के लिए 140 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 49 पद, एसी के लिए 75 पद व एसटी कैटेगरी के लिए 33 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 27 वर्ष का होना अनिवार्य है. जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है.


यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने शुरू किया लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन

हवाई अड्डों के निजीकरण का विरोध : AAI कर्मचारियों ने निकाला विरोध मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details