उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

India vs south africa match: मुकाबले से पहले छलका शिखर धवन का दर्द

By

Published : Oct 5, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ में गुरूवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. मैच से पहले बुधवार को इकाना स्टेडियम में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शिखर धवन दर्द छलका. टीम में चयन को लेकर शिखर धवन ने जो कहा वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

शिखर धवन
शिखर धवन

लखनऊ: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन का दर्द बुधवार को प्रेस वार्ता में सामने आया. गुरुवार को लखनऊ में खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले शिखर धवन ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वह विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर लें. ये सुनकर लोग इसलिए हैरान हो गए, क्योंकि यह बात वह खिलाड़ी कह रहा है जो कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है और लगातार रन भी बना रहा है.

शिखर धवन के इस बयान के सामने आने के बाद से लोगों ने तरह तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. इसका मतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बना सकता है. मगर जब बात विश्वकप की आएगी तो उसकी टीम में जगह भी पक्की नहीं है. ये बाते शिखर धवन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में खेलें.

गौरतलब है कि शिखर धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों उनकी कप्तानी में जिंबाब्वे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत भी हासिल की थी. शिखर धवन का भी प्रदर्शन अच्छा रहा था. इससे पहले श्रीलंका में खेली गई एकदिवसीय सीरीज और टी-20 सीरीज में भी शिखर धवन की कप्तानी अच्छी रही थी. इसके बावजूद उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी जा रही है. बात जब भारत के बी टीम बनाई जाती है तब शिखर धवन को उसका कप्तान बना दिया जाता है.

गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. जिस से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में शिखर धवन ने कहा कि युवाओं की इस टीम में विश्व कप 2023 के लिए कॉमिनेशन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन्हीं युवाओं के बीच से 2023 के विश्व कप के लिए टीम तैयार होगी और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला विश्वकप के चयन को लेकर महत्वपूर्ण हो सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी भी इच्छा है कि वह 2023 के विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हों.

इन 6 रास्तों में रहेगा डायवर्जनःराजधानी के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भिड़ेगी. स्टेडियम में भारी भीड़ व खिलाड़ियों के आने जाने के चलते आम लोगों को जाम में न फंसना न पड़े इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 6 मार्गों पर डायवर्जन किया है.

  1. कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड / रायबरेली रोड /कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा.
    वैकल्पिक मार्ग
    यह वाहन पालीटेक्निक चौराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा / समतामूलक चौराहा /लालबत्ती चौराहा करियप्पा चौराहा / तेलीबाग चौराहा / बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड /रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा।
    वैकल्पिक मार्ग
    यह वाहन बाराबिरवा चौराहा / बंगलाबाजार चौराहा /तेलीबाग चौराहा / करियप्पा चौराहा /लालबत्ती चौराहा / 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  3. गोसाईंगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ की तरफ नही जा सकेगा.
    वैकल्पिक मार्ग
    यह वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुये मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  4. उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैण्ट रोड
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा/कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा.
    वैकल्पिक मार्ग
    वाहन मोहनलालगंज होते हुये अथवा तेलीबाग चौराहा/ बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  5. हुसड़िया अण्डरपास चौराहा
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात हुसड़िया अण्डरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा /शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नही जा सकेगा.
    वैकल्पिक मार्ग
    यह वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  6. लालबत्ती चौराहा
    प्रतिबंधित मार्ग
    सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा की तरफ से | अहिमामऊ चौराहा / सुल्तानपुर रोड / रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा.
    वैकल्पिक मार्ग
    वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

ये भी पढ़ेःफिल्म आदिपुरुष के टीजर पर BJP और हिंदू महासभा नाराज, साक्षी महाराज बोले- जनता करे बहिष्कार

Last Updated : Oct 5, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details