उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलविदा 2023; साल के आखिरी दिन लखनऊ में रहेगा डायवर्जन, देखें किस रूट से जाना है, कहां करनी है पार्किंग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:35 AM IST

New Year 2024: नए साल 2024 के स्वागत और 2023 को गुडबाय करने के लिए हर शहर में जश्न मनाने की तैयारी है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खास इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: साल के आखिरी दिन पूरी दुनिया 2023 को अलविदा और 2024 का स्वागत का करेगी. इसको लेकर हर जगह जश्न मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जश्न की तैयारी है. इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. विभिन्न आयोजनों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्ग डायवर्ट किए हैं.

लखनऊ में इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

  • महानगर/गोमतीनगर/दैनिक जागरण चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज माल व चिरैयाझील तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये सप्रू मार्ग तिराहे से दाहिने डनलप तिराहे से दाहिने सहारागंज तिराहा होते हुए सहारागंज माल पार्किग तक जाएंगे.
  • सहारागंज तिराहे से आने वाले वाहन डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास/सप्रू मार्ग तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये सिकन्दरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग होकर जाएंगे.
  • डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास की ओर से आने वाले वाहन सेण्ट फ्रांसिस/बैक आफ इण्डिया/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये सहारागंज/सप्रू मार्ग होकर जाएंगे.
  • हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन अल्का तिराहा या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक/सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये सप्रू मार्ग तिराहे से बांये डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा से बाएं चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर जाएंगे. केवल मल्टीलेवल पार्किग, हजरतगंज जाने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग इनगेट से मल्टीलेवल पार्किग तक ही जा सकेंगे.
  • चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा, ये वाहन हुसैनगंज चौराहे से बाएं ओडियन सिनेमा कैसरबाग होकर जाएंगे.
  • अलीगंज या महानगर/कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर तिराहे, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जाएंगे. ये स्टेडियम तिराहे से बाएं मुडकर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका/सिकन्दरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर जाएंगे.
  • लालबाग/कैपर रोड की ओर से वाल्मीकि तिराहे की ओर आने वाले वाहन वाल्मीकि तिराहे से दाहिने नहीं जा सकेंगे. ये वाल्मीकि तिराहे से बाएं डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक की ओर होकर जाएंगे.
  • नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से आने वाले वाहन बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि ये आयकर भवन तिराहा/सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी. रोडवेज/सिटी बसें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम तिराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • अयोध्या रोड की तरफ से कैसरबाग बस स्टेशन आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी. ये बसें पीएनटी (बालू अड्डा) तिराहे से दाहिने बैकुण्ठ धाम तिराहा से बाएं संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, लक्ष्मण मेला बन्धा चिरैयाझील चौराहे से दाहिने मोतीमहल तिराहे से बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी.
  • कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसें गांधी सेतु (1090) चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी, ये बसें गांधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज/सिटी बसें केकेसी तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • अब्दुल हमीद चौराहा से एमबी क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरुद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

यहां पार्किंग या गाड़ी रोकना होगा मना

  • हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, लालबाग चौराहा, हलवासिया, हिन्दी संस्थान तिराहे तक एवं अल्का तिराहे से बैंक आफ इण्डिया एवं डनलप तिराहे तक.
  • सप्रूमार्ग तिराहे से डनलप तिराहे तक तथा डनलप तिराहे से सहारागंज तिराहे तक.
  • सिकन्दरबाग चौराहे से चिरैयाझील तिराहे तक (राणा प्रताप मार्ग पर).
  • गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहे तक.
  • लालबत्ती चौराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी तिराहा से रॉयल होटल चौराहे तक.
  • हजरतगंज चौराहे से बर्लिग्टन चौराहे तक.

कहां कर सकेंगे पार्किंग

  • मल्टीलेवल पार्किंग हजरतगंज-तेलीबाग, कैन्ट, गोमतीनगर से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से मल्टीलेवल इनगेट से दाहिने मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क होंगे व वापसी नवल किशोर स्थित आउट गेट से निकल कर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे.
  • मल्टीलेवल पार्किंग झण्डेवाला पार्क नगर निगम कार्यालय के सामने-अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग, राजाजीपुरम से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन कैपिटल तिराहा/लालबाग होकर इस पार्किंग में पार्क होंगे।
  • मल्टीलेवल पार्किग सरोजनीनायडू पार्क डीएम आवास के सामने-अलीगंज व चौक से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन सरोजनी नायडू पार्क मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क होंगे.
  • सहारागंज मॉल पार्किग- इस माल में जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग अथवा चिरैयाझील होकर ही पार्किंग में जा सकेंगे.

ये मार्ग होंगे वन-वे

  • पार्क रोड से हजरतगंज की तरफ यातायात का जाना प्रतिबन्धित रहेगा.
  • नवल किशोर रोड से बैक ऑफ इण्डिया पर यातायात का जाना प्रतिबन्धित रहेगा.
  • सहारागंज तिराहा से डनलप तिराहा की ओर यातायात का जाना प्रतिबन्धित रहेगा.
  • डनलप से अल्का की तरफ यातायात का जाना प्रतिबन्धित रहेगा.
  • सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज तिराहे की ओर यातायात जाना प्रतिबन्धित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details