उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Crime News : नशीला पदार्थ पिलाने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर छह करोड़ उगाही मांगने वाली युवतियां और युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:50 AM IST

युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उगाही मांगने के आरोप में आशियाना पुलिस ने दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :आशियाना पुलिस और डीसीपी पूर्वी क्राइम की संयुक्त टीम ने नशीला पदार्थ पिलाने के बाद एक युवक का अश्लील वीडियो बनाने और उसके बाद उगाही मांगने की आरोपी दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि साजिश के तहत तीनों ने युवक का अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर की बार में काफी रुपये वसूल चुके थे. इसके बावजूद आरोपी फिर से रुपये देने का दबाव बना रहे है. भुक्तभोगी की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंस्पेक्टर आशियाना अनिल कुमार पांडे ने बताया कि एक युवक को एक युवती ने साजिश व षड़यंत्र के तहत अपने घर बुलाया था. जहां पहले से दूसरी युवती मौजूद था. तीनों ने मिलकर पहले उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इसके बाद युवक नशे में हो गया और इसी दौरान युवती का परिचित युवक आ गया. जिसे वह नहीं पहचानता था. तीनों ने एक योजना के तहत अपने फोन में उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो के माध्यम से तीनों ने पहले 30 लाख रुपयों की मांग की और न देने पर वीडियो सोशल मीडिया व परिवारवालों को भेजने व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.

इस बात से युवक काफी घबरा गया तीनों को वीडियो वायरल न करने पर युवती को 30 लाख रुपये दे दिए. आरोपियों ने कुछ दिनों बाद दोबारा युवक से 25 लाख रुपये की मांग की. इस तरह कुल मिलाकर युवती को 50 लाख रुपये दे दिए. युवक ने आरोप लगाया कि उसके बाद भी उसे लगातार ब्लैकमेल व बदनाम करने की बात कहकर छह करोड़ रुपये की मांग और करने लगे. युवक ने परेशान होकर मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही थी. पुलिस टीम ने गौरव नारायण शर्मा सहित दोनों युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : चाकू के दम पर बच्ची और मां को बदमाशों ने बनाया बंधक, मांगी 10 लाख की फिरौती

क्राइम सीरियल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश, घरवालों से मांगी फिरौती, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details