उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों को मिला पहला कुलपति, जानें कहां हुई किसकी नियुक्ति

By

Published : Dec 30, 2021, 10:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति की गयी है. राजभवन की ओर से गुरुवार की देर शाम आदेश जारी कर दिये गये. अपर मुख्य सचिव मोनिका ने यह आदेश जारी किये हैं.

उत्तर प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति की गयी है. राजभवन की ओर से गुरुवार की देर शाम इसके आदेश जारी किये गये. अपर मुख्य सचिव मोनिका ने यह आदेश जारी किये हैं. इनमें मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय और राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ शामिल हैं. इन विश्वविद्यालयों को पहला कुलपति मिला है.

बता दें कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह को सहारनपुर के मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में पहले कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है. मेरठ के ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा को आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है. वहीं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ के हेड एण्ड डीन प्रोफेसर चंद्रशेखर को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का पहला कुलपति (अंतरिम) नियुक्त किया गया है.


इन विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद खाली-

1) डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ: एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कार्यकाल बीते अगस्त माह में पूरा हो चुका है. वर्तमान में वह कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने के कई महीने पहले से ही नए कुलपति की तलाश की जा रही है. लेकिन, अभी तक विश्वविद्यालय को कोई कुलपति नहीं मिल सका है. वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के निदेशक और उपकुलपति प्रो. विनीत कंसल को विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

2) बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के कुलपति प्रोफेसर शमशेर को बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. यहां के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल बीते मंगलवार को समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें-बीएचयू के नए कुलपति के पदभार ग्रहण से पहले ही दिव्यांग छात्रों ने लगाई ये गुहार

3) भातखण्डे विश्वविद्यालय: लखनऊ के गोमती नगर स्थित भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर को कुछ महीने पहले वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के आरोपों में हटा दिया गया था. उसके बाद से ही यहां कुलपति के पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. फिलहाल यहां की जिम्मेदारी कमिश्नर आलोक रंजन को सौंपी गई है.

4) आगरा विश्वविद्यालय: आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल को अनियमितता के आरोप में पद से हटाया गया था. कई महीने पहले उन पर यह कार्रवाई की गई थी. इसके चलते लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details