उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

GIS के लिए मैक्सिको में पहला रोड शो आज, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

By

Published : Dec 9, 2022, 12:05 PM IST

फरवरी 2023 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) के लिए विदेशों में राज्य सरकार के मंत्रियों के दौरे शुरू हो गए हैं और मैक्सिको में शुक्रवार को पहला बड़ा रोड शो करते हुए सरकार के मंत्री और अधिकारी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : फरवरी 2023 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) के लिए विदेशों में राज्य सरकार के मंत्रियों के दौरे शुरू हो गए हैं और मैक्सिको में शुक्रवार को पहला बड़ा रोड शो करते हुए सरकार के मंत्री और अधिकारी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर अन्य क्षेत्रों में उद्यमियों को दी जाने वाली सहूलियत आज की भी चर्चा करेंगे. किस क्षेत्र में क्या सहूलियत दी जा रही है, एमएसएमई सहित अन्य इंडस्ट्री क्षेत्र में सरकार की तरफ से निवेशकों को क्या बड़ी राहत दी जा रही है, यह सब चर्चाएं भी की जाएंगी.


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर पहला रोड शो शुक्रवार को मैक्सिको में आयोजित किया जा रहा है. रोड शो में सम्मलित होने वाले यूपी के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद करेंगे. रोड शो के दौरान प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कई बैठक सत्रों का आयोजन करेंगे, जिनमें सरकार के फैसले और सहूलियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. जिससे निवेशकों को यूपी बुलाने में कोई समस्या न हो.


प्रदेश सरकार ने फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर 10 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है. फूड प्रोसेसिंग, एग्रो डेयरी, पोल्ट्री, एनिमल हसबेंडरी, डिफेंसेट एंड एयरोस्पेस, वेस्ट मैनेजमेंट, पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अन्य शहरों में रोड शो और अन्य बैठक आदि करने के लिए सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, नंद गोपाल नंदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी विदेश दौरे पर रवाना हुए हैं.


वहीं शासन से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. 16 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेश जाने के लिए 13 मंत्री और 33 आईएएस अधिकारी विदेश में रोड शो करते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह 9 से 15 दिसंबर तक अमेरिका में रहकर निवेशकों से संवाद करेंगे. इसी तरह प्रमुख एसीएस नवनीत सहगल भी 9 से 14 दिसंबर तक जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में रहेंगे. इसके अलावा सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी 13 दिसंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे. राज्य सरकार के सलाहकार केवी राजू 11 दिसंबर को यूएई जाएंगे. 9 से 19 दिसंबर के बीच यूपी की टीमों को विदेश दौरे पर भेजा गया है. 12 और 13 दिसंबर को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान यूएई जाएंगे. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, सिंचाई और मुख्यमंत्री ओएसडी श्रवण बघेल भी जाएंगे. 16 से 19 दिसंबर तक नीदरलैंड और फ्रांस दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जाएंगे. उनके साथ आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास एवं प्रमुख सचिव परिवहन भी उनके साथ जाएंगे.


इसी तरह 9 से 14 दिसंबर तक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना में रहेंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जर्मनी और बेल्जियम जाएंगे. इसी तरह 9 से 14 दिसंबर तक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना टोरंटो, मॉन्ट्रियल और लॉस एंजिल्स में रहेंगे और निवेशकों से बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल और मुख्य सचिव भी साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव सिंह और विशेष सचिव सुरेंद्र अग्निहोत्री भी साथ में जाएंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी विदेश दौरे पर गए हैं. प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री संजय निषाद और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के भी दौरे तय किए गए हैं, यह लोग भी जल्द ही विदेश जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लगी, एक जिंदा जला और दूसरा झुलसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details