ETV Bharat / state

लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लगी, एक जिंदा जला और दूसरा झुलसा

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:17 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:32 AM IST

लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग (Fire in Lucknow Best Biryani restaurant) लग गयी. इस हादसे में एक शख्स जिंदा जल गया, वहीं एक दूसरा शख्स करीब 40 फीसदी जल गया है.

Etv Bharat
Fire in Lucknow Best Biryani restaurant

लखनऊ: चारबाग स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार रात करीब साढे़ नौ बजे करीब अचानक आग लग गई. तेज आग की लपटों से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक हादसे में झुलसे नासिक के प्रकाश सुधाकर को सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. एक का इलाज चल रहा है. हादसा रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण हुआ था. पुलिस व अग्निशमन की टीम मौके पर जांच कर रही है.

लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग का खौफनाक मंज़र

लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग (Fire in Lucknow Best Biryani restaurant) लगने के मामेल में एडीसीपी मध्य राजे श्रीवास्तव ने बताया कि चारबाग में कबीर होटल है. उसी के बेसमेंट में बेस्ट बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट है. होटल में अचानक आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए लग गए. कबीर होटल में लगे उपकरणों से आग पर काबू पाने लगे. इसके साथ ही दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ देर में आग पर काबू पा लिया.

एडीसीपी के मुताबिक हादसे में रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने आए लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां नासिक निवासी प्रकाश सुधाकर दात्रे (30) को मृत घोषित कर दिया. वहीं साथी ही अनीस शेख उर्फ बादशाह 40 प्रतिशत झुलस गया. जिसका इलाज चल रहा है. एडीसीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक रेस्टोरेंट के ऊफर बने होटल के फायर उपकरण होने से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. अन्यथा आग बढ़ सकती थी.

शादी में आए थे लोग: एडीसीपी के मुताबिक सुधाकर दात्रे अपने सात साथियों के साथ प्रतापगढ़ शादी में शामिल होने के लिए आए थे. बृहस्पतिवार को शादी से लौटने के बाद चारबाग स्थित होटल में रुके थे. बाकी साथी रंगोली होटल में आराम कर रहे थे. यह दोनों लोग देर शाम को बिरयानी खाने के लिए निकले थे. मामले की जांच में सामने आया कि शुक्रवार ट्रेन से सभी को वापस लौटना था.

लगातार गैस हो रही थी लीक: पड़ोसियों ने बताया कि कई दिनों से गैस लीक होने की बदबू आ रही थी. ऐसे में पड़ोस में स्थित दुकानदार शिकायत करते थे, तो चुप करा देता था. कई लोगों ने हादसे की चेतवानी दी थी, लेकिन हर बार कुछ नहीं होने की बात कही. एडीसीपी के मुताबिक सभी के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

एंट्री पर था किचन: स्थानीय लोगों के मुताबिक रेस्टोरेंट का किचन बाहर बना हुआ था. वहां आने वाले ग्राहक अंदर बैठ कर खाते थे. उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगी और गेट पर फैल गई. इससे दोनों बाहर नहीं भाग सके. लखनऊ के चारबाग स्थित होटल में आग (lucknow charbagh hotel fire) बढ़ते ही उसकी चपेट में आ गए. किसी तरह खुद का बचाना चाहा, लेकिन बाहर नहीं निकल सके.

ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

Last Updated : Dec 9, 2022, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.