उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: कपड़े के गोदाम और घर में लगी आग

By

Published : Nov 15, 2020, 4:47 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

लखनऊ: दिवाली के दौरान लखनऊ में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड पर ग्रैंड होटल के पास एक कपड़े के गोदाम में जहां आग लग गई, वहीं इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक घर में भी आग लगने की घटना सामने आई. फिलहाल इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड पर ग्रैंड होटल के पास एक कपड़े के गोदाम में देर रात आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. गोदाम किसका था यह जानकारी नहीं लग पाई है.

गुडम्बा पुलिस का कहना है कि कुर्सी रोड स्थित ग्रैंड होटल के पास एक कपड़े का गोदाम था. इसमें आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस गोदाम मालिक से तहरीर मिलने के बाद आग लगने के कारण पर जांच करेगी.

मकान में लगी आग

वहीं लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के तकरोही गांव में नीरज यादव के घर में आग लगने की घटना सामने आई हैं. आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इंदिरानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तकरोही गांव में नीरज यादव नामक व्यक्ति अपने घर कपड़े की छोटी फैक्ट्री चलाते हैं. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details