उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की नई उपलब्धि, एमडी की सीटें बढ़कर हुईं 15

By

Published : Aug 7, 2022, 1:48 PM IST

नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission new order) के अनुसार, केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ( Respiratory Medicine Department KGMU) की एमडी की 15 सीटें बढ़ा (MD seats increased) दी गई हैं.

Etv Bharat
केजीएमयू

लखनऊ:केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग (Respiratory Medicine Department KGMU) के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission new order) के शनिवार के आदेशानुसार रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की एमडी की सीटें बढ़ाकर 15 (MD seats increased) कर दी गई हैं. इसके लिए हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा विभाग का निरीक्षण किया गया था. डॉ. सूर्यकान्त ने 11 साल पहले 5 अगस्त 2011 को इस विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उस समय रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में कुल 5 एमडी की सीटे थीं. इस प्रकार 11 वर्षों में ये सीटें 3 गुना बढ़कर 5 से 15 हो गई हैं.

विभाग, विभागाध्यक्ष के 11 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर खुशियां मना रहा. विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने डॉ. सूर्यकान्त को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी. डॉ. सूर्यकान्त ने एनएमसी के निरीक्षण में पूर्ण सहयोग देने के लिए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई

डॉ सूर्यकान्त ने बताया कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण, धूम्रपान, कोविड इत्यादि के कारण उत्तर प्रदेश में सांस के रोगी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इन सीटों के बढ़ने से रोगियों का बेहतर इलाजन किया जा सकेगा. साथ ही साथ जूनियर डाक्टरों का बोझ कम होगा और वे गुणवत्ता परक इलाज कर सकेगें. इन उपलब्धियों के लिए केजीएमयू के कुलपति ले. ज. (डॉ) बिपिन पुरी ने विभाग की प्रशंसा की और डॉ. सूर्यकान्त को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details