ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 12:01 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बीएसपी ने व्यापक जनहित को देखते हुए उन्हें समर्थन दिया था.

मायावती
मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. मायावती ने ट्वीट किया कि देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बीएसपी ने व्यापक जनहित और अपने मूवमेंट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था. उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रवास जरूर करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था.

बता दें कि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ और विपक्ष के प्रत्याशी के तौर पर मार्गेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी थीं. एकतरफा मुकाबले में जगदीप धनखड़ ने मार्गेट अल्वा को हराकर जीत दर्ज की और देश के उपराष्ट्रपति बन गए. इससे पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विवादों को लेकर वे खासे चर्चा में रहे. उनके उपराष्ट्रपति बनने पर सत्तापक्ष के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के भी तमाम नेताओं ने बधाई दी है.

  • देश के उपराष्ट्रपति पद पर श्री जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। बीएसपी ने व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया था। उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास ज़रूर करेंगे।

    — Mayawati (@Mayawati) August 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, आगरा को बनाना है नंबर वन जिला

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाट समुदाय से आते हैं और किसान के बेटे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें इसलिए भी चुना, क्योंकि राजस्थान में चुनाव होने हैं. जगदीप धनखड़ राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. इससे जाट समुदाय से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन की उम्मीद है. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर जो भी जाट नाराज हों उन्हें भी साधने का प्रयास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Aug 7, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.