उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मांगा इतना पुलिस बल, अफसरों को बताया कब जारी हो सकती है अधिसूचना

By

Published : Apr 3, 2023, 3:45 PM IST

राज्य निर्वाचन आयोग ने अफसरों के साथ बैठक करके निकाय चुनाव 2023 शांतिपूर्ण तरीके और व्यवस्थित तरीके से कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मई में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक गृह विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ हुई. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बैठक में गृह विभाग के अधिकारियों से नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके और व्यवस्थित तरीके से कराए जाने को लेकर पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के दिशा निर्देश दिए.

कहा कि सरकार के स्तर पर नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी करेगा. राज्य सरकार की तरफ से पिछले दिनों नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी की गई थी, जिसके बाद अब अंतिम आरक्षण प्रकाशन की सूची जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर चुनाव की घोषणा की जाएगी.

चुनाव के दौरान पुलिस बल की आवश्यकता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की अन्तिम सूचना प्राप्त होने के बाद प्रदेश के निकाय चुनाव 2023 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के लिए आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं. प्रदेश के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत 14684 पदों पर चुनाव सम्पन्न कराया जाना है, जिसमें नगर निगम के 17 महापौर, 1420 पार्षद तथा नगर पालिका परिषद पद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्य एवं नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का चुनाव कराया जाना है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के अन्तर्गत 17 महापौर एवं 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से निर्वाचन कराया जाना है. शेष पदों पर निर्वाचन के लिए मतपेटिकाओं का प्रयोग किया जाएगा. बैठक में प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चरणवार तथा जनपदवार पुलिस बल आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों, स्थानों की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए जाने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिताज, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, सचिव गृह एवी राजामौलि, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त एवं विभागाध्यक्ष सुधा वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ंः राकेश टिकैत बोले, भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है, या तो पार्टी में आ जाओ या जेल जाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details