उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जुलूस में शोर, शराबा नहीं बल्कि दुरुद ओ सलाम पढ़ते आएं : मुफ्ती इरफान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:43 PM IST

जश्न व जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां जो़र शोर से अंजुमनों द्वारा की जी रही है. अंजुमनों के जिम्मेदारान पूरी मेहनत और लगन से तैयारियों में मशगूल हैं. इस वर्ष अकीदतमंंदों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

म

लखनऊ : जश्न ईद मीलादुन्नबी व जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर अंजुमनों की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसमें मुफ्ती अब्दुल इरफान मियां फरंगी महली और इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की गुलपोशी कर स्वागत किया गया. मीटिंग में गुलजार नगर, मवैय्या, गढ़ी कनौरा, राजाजीपुरम, हज्जी टोला, ऐशबाग, भरतपुरी, पारा आदि स्थान की अन्जुमनों के जिम्मेदारान शामिल हुए.

जश्न ईद मीलादुन्नबी व जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर अंजुमनों की बैठक.

मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली काजी शहर लखनऊ सरपरस्त ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जुलूस ए मोहम्मदी में भारी संख्या में लोग नहीं चाहिए जो शोर-शराबा और हुल्लड़, हंगामा करते हुए चलें बल्कि वह लोग चाहिए जो पूरे जुलूस में रसूल की मोहब्बत, उनका पैगाम को आम करते हुए पूरे रास्ते दुरुद शरीफ और सलात ओ सलाम का नज़राना पेश करते हुए अपने आका मोहम्मद ए मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नजराना अकीदत पेश करते हुए आए जो उनकी आखिरत और उनकी दुनिया को संवार सकें.

जश्न ईद मीलादुन्नबी व जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर अंजुमनों की बैठक.



इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन ने कहा कि अपने घरों को मिलाद की महफिल सजाओ और खूब चरागा करो यह महफिल और चरागा तुम्हारे इमान को मुनव्वर कर देगा जो तुम्हारी दुनिया और आखिरत के लिए एक बड़ा इनाम है. ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय महासचिव सैयद अहमद नदीम ने कहा कि हमारे इस क्षेत्र की सभी अंजुमनें पूर्व की भांति दरगाह हजरत मख्दूम शाहमीना शाह से जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर ज्योतिबा फुले पार्क में पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी में सम्मिलित होना चाहिए. तारिक हाशमी ने कहा कि जश्न व जुलूस ए मोहम्मदी के सिलसिले प्रशासन से जल्द अगली बैठक होगी और हमारी पूरी कोशिश होगी सभी कार्यक्रम पुलिस व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से किया जा सके. फैजान फरंगी महली ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारिया के सिलसिले में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उसके लिए मोहम्मदी मिशन की हेल्पलाइन 93358 41177 ,7269077772 पर संपर्क कर मिशन के आला पदाधिकारियों को सूचित कर समय रहते उसका हल कराएं.

यह भी पढ़ें : Religious Event : दादा मियां के 116वें उर्स मुबारक की परचम कुशाई, कव्वालों ने पेश किए सूफियाना कलाम

Religious Event : मुसलमान हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दें : फरंगी महली

ABOUT THE AUTHOR

...view details