उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हल्द्वानी में छींटाकशी को लेकर भिड़े दो पक्ष, गर्भवती महिला को तिमंजिले से फेंककर मार डाला

By

Published : Apr 6, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 3:39 PM IST

हल्द्वानी में मामूली विवाद में एक गर्भवती महिला को तीन मंजिला छत से नीचे फेंक दिया गया. महिला की मौत हो गई है. विवाद पड़ोसियों से हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Death of pregnant woman by throwing her from the terrace  गर्भवती महिला को छत से फेंका  दो किरदारों के बीच मामूली विवाद  हल्द्वानी में गर्भवती महिला की हत्या  हल्द्वानी में किराएदारों का झगड़ा  murder of pregnant woman in haldwani  tenants fight in haldwani  हल्द्वानी में छत से गिरकर गर्भवती महिला की मौत  Pregnant woman dies after falling from terrace in Haldwani  हल्द्वानी अपराध समाचार  Haldwani Crime News
Death of pregnant woman by throwing her from the terrace गर्भवती महिला को छत से फेंका दो किरदारों के बीच मामूली विवाद हल्द्वानी में गर्भवती महिला की हत्या हल्द्वानी में किराएदारों का झगड़ा murder of pregnant woman in haldwani tenants fight in haldwani हल्द्वानी में छत से गिरकर गर्भवती महिला की मौत Pregnant woman dies after falling from terrace in Haldwani हल्द्वानी अपराध समाचार Haldwani Crime News

हल्द्वानी/लखनऊ:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर में दो किरएदारों के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक गर्भवती महिला को तीन मंजिला छत से नीचे धक्का दे दिया. इससे गर्भवती महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दो किराएदारों में हुआ था विवाद: बताया जा रहा है कि उजाला नगर में दो परिवार किराए पर रहते हैं. मंगलवार देर शाम दो किराएदारों के बीच छींटाकशी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की 5 माह की गर्भवती महिला 21 वर्षीय मंजू देवी पत्नी कुलदीप को छत से नीचे धक्का दे दिया. महिला के छत से नीचे गिरते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले आनन-फानन में महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा: मस्जिद में घुसने से रोका, हत्या पर एक लाख रखा इनाम

यूपी के बदायूं की थी मंजू देवी: वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मंजू बदायूं की रहने वाली थी. घटना को अंजाम आसाराम के परिवार ने दिया है जो पास में ही किराए पर रहता है. छत से किस व्यक्ति ने महिला को नीचे धक्का दिया ये अभी पता नहीं लग पाया है. अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई एफआइ आर दर्ज होती है तो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 6, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details