ETV Bharat / state

मुस्लिम डॉक्टर के RSS प्रेम पर फतवा: मस्जिद में घुसने से रोका, हत्या पर एक लाख रखा इनाम

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:34 PM IST

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करने वाले एक मुस्लिम चिकित्सक के खिलाफ फतवा जारी होने का मामला सामने आया है. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Moradabad latest news  etv bharat up news  संघ प्रेम पर फतवा  मुस्लिम चिकित्सक को फतवा  मस्जिद में घुसने से रोका  हत्या पर एक लाख रखा इनाम  Fatwa issued on muslim doctor  muslim doctor of RSS love  Extremists prevented  entering the mosque  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  मुस्लिम चिकित्सक के खिलाफ फतवा  मुरादाबाद के मैनाठेर थाना  मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा
Moradabad latest news etv bharat up news संघ प्रेम पर फतवा मुस्लिम चिकित्सक को फतवा मस्जिद में घुसने से रोका हत्या पर एक लाख रखा इनाम Fatwa issued on muslim doctor muslim doctor of RSS love Extremists prevented entering the mosque राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुस्लिम चिकित्सक के खिलाफ फतवा मुरादाबाद के मैनाठेर थाना मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा

मुरादाबाद: मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करने वाले एक मुस्लिम चिकित्सक के खिलाफ फतवा जारी होने का मामला सामने आया है. चिकित्सक ने फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी के खिलाफ थाने पहुंच एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है. यहां बीते 2 अप्रैल को भाजपा से जुड़े डॉ. निजाम भारती ने आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की थी. जिसके बाद उनकी हत्या के फरमान जारी कर दिए गए और कहा गया कि उनकी हत्या करने वाले शख्स को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

इस पूरे मामले में डॉ. निजाम ने बताया कि उन्होंने बीते 2 अप्रैल को गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की थी. पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया था. इससे खफा होकर गांव के ही हाफिज इमरान वारसी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया. जिसके खिलाफ डॉक्टर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हाफिज इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं चिकित्सक और उनके परिवार का सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी

इतना ही नहीं दर्ज एफआईआर में बताया गया कि फतवे में उन्हें रमजान के महीने में मस्जिद में नहीं घुसने देने, जान से मारने और गांव से भगाने वाले को एक लाख रुपये देने की बात कही गई है. डॉक्टर निजाम ने बताया कि फतवे के ये पर्चे गांव की मस्जिदों और दुकानों में वितरित किए गए थे. वहीं, फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर मोबाइल पर बच्चों को सट्टा खिलवाता है. जिसकी वजह से उसके बेटे भी लाखों की रकम हार चुके हैं. इससे नाराज होकर मैंने उनके खिलाफ दुकानों पर पर्चे बांटे थे.

मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा
मुस्लिम चिकित्सक के संघ प्रेम पर फतवा

पीड़ित ने सुरक्षा की मांग: इधर, डॉक्टर निजाम भारती के खिलाफ फतवे के पर्चे बंट जाने के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है. डॉ. निजाम भारती ने कहा कि उसको और उसके परिवार को जान का खतरा है. डॉक्टर निजाम ने कहा कि आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करना उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और इच्छा है. इसमें किसी दूसरे को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

एसएसपी ने दी जानकारी: एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि पीड़ित डॉक्टर निजाम भारती की ओर से शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 6, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.