उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवती ने उपनिरीक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:30 PM IST

लखनऊ में एक युवती ने पुलिस कमिश्नररेट में तैनात सब इंस्पेक्टर पर छेड़खानी करने और अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:पुलिस कमिश्नररेट में तैनात सब इंस्पेक्टर ने पुलिस पर दाग लगाने का काम किया है. सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने सब इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ करने और निजी फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. आलमबाग पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आलमबाग थाना क्षेत्र के मवईया चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह पर सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने गंभीर आरोप लगाए. आरोप लगाया कि अमरेश कुमार सिंह 1 साल पहले सरोजिनी नगर थाना की हाइडल चौकी पर चौकी इंचार्ज के रूप में तैनात थे. उसी समय युवती एक मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंची थी. वहीं, सब इंस्पेक्टर अमरेश कुमार सिंह ने उसके साथ बदतमीजी की. धोखे से पानी में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद एक होटल में ले गए. वहां युवती के साथ जबरदस्ती की और मना करने पर मारपीट की. वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.

युवती का कहना है कि अब उसकी शादी हो चुकी है. इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर अमरेश कुमार सिंह 1 साल से लगातार उसकी निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिससे तंग आकर आलमबाग थाना में तहरीर दी है. जिसपर अमरेश कुमार के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है, वर्तमान में अमरेश आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया चौकी इंचार्ज के तौर तैनात हैं.

अमरेश कुमार सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की हाइडिल चौकी में इंचार्ज रहते समय उन पर बिना महिला कांस्टेबल के घर में घुसकर एक महिला को उठाने का आरोप लगा था. जिसकी जांच अभी भी की जा रही है. वहीं, अमरेश कुमार सिंह का स्थानांतरण आलमबाग थाना क्षेत्र में कर दिया गया था. आलमबाग थाना प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मनचले से तंग छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, पुलिस के सामने घर में तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद


यह भी पढ़ें: पुराने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने बेरहमी से युवक को मार डाला, शव को झाड़ियों में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details