ETV Bharat / state

मनचले से तंग छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, पुलिस के सामने घर में तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 4:07 PM IST

अलीगढ़ में दबंग मनचले से तंग आकर छात्रा ने कॉलेज और कोचिंग जाना छोड़ दिया. जिसके चतले दबंग ने छात्रा के घर आकर जमकर हंगामा (aligarh man vandalized house) किया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आरोपी ने घर पर की तोड़फोड़.

अलीगढ़: जिले में दबंग मनचले के खौफ से एक छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया. दहशत के कारण वह घर से भी नहीं निकल पा रही है. स्कूल और कोचिंग छोड़ने से नाराज दबंग देर रात युवती के घर आ धमका. उसने जमकर उत्पात मचाया. दबंग ने घर के बाहर लगे बिजली मीटर और पाइप को तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दबंग मनचले की हरकतों से छात्रा परेशान थी. इसी वजह से उसने कॉलेज और कोचिंग जाना छोड़ दिया. छात्रा पिछले 1 महीने से डिप्रेशन में है. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला रोरावर थाना क्षेत्र के एक इलाके का है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि जीशान उर्फ मनीया पुत्र जहीर निवासी मरघट वाली गली न-3 थाना रोरावर निवासी मंगलवार देर रात उनके घर के दरवाजे पर हाथ में डंडा लेकर पंहुचा और गाली- गलौज करने के साथ जमकर हंगामा किया. इसके बाद घर के बाहर लगे बिजली का मीटर और पानी के पाइप को डंडे से तोड़ दिया. दबंग मनचले का हंगामा देखकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पंहुचे पुलिस लैपर्ड कर्मियों ने दबंग मनचले को गिरफ्तार करने की बजाए उसे समझा- बुझाकर छोड़ दिया. ये सारी घटना घर बाहर गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस घटना का वीडिओ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े-मथुरा : मनचलों के चलते छात्रा ने छोड़ा कॉलेज जाना

गुरुवार को एसएसपी दफ्तर पर शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता का कहना है कि एक लड़का जिसका नाम जीशान है वह काफी महीनों से मुझे परेशान कर रहा है.गाड़ी पर दो-तीन लड़कों को साथ लेकर आता था और कोचिंग जाते समय बीच रास्ते में रोक लेता था. धमकियां देता था कि अगर घर में कुछ बताया तो फैमिली वालों को जान से मरवा देगा. अब मैं इसी डर की वजह से कॉलेज और कोचिंग जाना भी बंद कर दिया है. बुधवार की रात को 11:30 बजे के करीब हम सब लोग सो रहे थे. जिशान एकदम से आ धमका और दरवाजा पीटने लगा. इसके बाद उसने डंडा लेकर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की तो पापा ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने जिशान ने बिजली मीटर और पानी की पाइपलाइन उनके सामने ही तोड़ी. लेकिन, पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया. पुलिस ने जिशान को समझा कर फौरन छोड़ दिया.

पीड़िता ने बताया कि हमारी शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. आज हम एसपी ऑफिस आए हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है. यह सब कुछ पुलिस के सामने की घटना है. इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़े-चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.