उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Crime News : युवती के शारीरिक शोषण का वीडियो और फोटो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:18 AM IST

आशियाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र से युवती को षड्यंत्र के तहत फंसा कर शारीरिक शोषण करने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी दिनों से फरार थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : युवती को फंसा का विश्वास में ले शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं युवती का वीडियो फोटो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और धमकी देने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर लखनऊ पुलिस मुकदमा दर्ज कर दो वांछितों तलाश कर रही थी. रविवार को आशियाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया चुका है. वह फिलवक्त जेल में हैं.

आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में विशाल कश्यप निवासी 105/480 श्रीनगर आनन्द बाग आरके नगर थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर हाल पता किराये का कमरा मुन्नु खेड़ा पारा चार मंजिला बिल्डिंग थाना पारा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उक्त मामले में आरोपी के दो अन्य साथी शोहित पांडेय उर्फ रोहित पांडेय निवासी मकान संख्या 5 हरिहरनगर, थाना-इन्दिरानगर लखनऊ व मो. रेहान हसीम निवासी निवासी रामनगर, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी की तलाश की जा रही थी. दोनों आरोपी काफी दिनों से नाम पता बदल कर अलग अलग क्षेत्रों में रह रहे थे. उक्त सभी वांछितों को रविवार को बंगला बाजार क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्र निकट पीडब्ल्यूडी मार्ग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

काकोरी में एक महिला को आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने स्टांप पेपर पर साइन कराया. इसके जरिए जाली विवाह प्रमाण पत्र बना लिया और धमकी देकर अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने के नाम पर 20 लाख की मांग की. पीड़िता ने उन्नाव के सोनू कुमार पर केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details