उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम, योजनाओं की घोषणा भी करेंगे

By

Published : Oct 21, 2022, 8:29 AM IST

पुलिस स्मृति दिवस (police memorial day) के अवसर लखनऊ पुलिस लाइन (Lucknow Police Line) में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) व डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देश के 264 पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इनमें सात पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश हैं. इस मौके पर शोक परेड का भी आयोजन होगा और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.

a
a

लखनऊ: पुलिस स्मृति दिवस (police memorial day) के अवसर लखनऊ पुलिस लाइन (Lucknow Police Line) में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) व डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देश के 264 पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इनमें सात पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश हैं. इस मौके पर शोक परेड का भी आयोजन होगा और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की मौजदूगी में 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त, 2022 के दौरान अपने कर्तव्यपथ पर वीरगति (gallantry) को प्राप्त हुए देश और प्रदेश के 264 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान प्रदेश के शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा भी सुनाई जाएगी.

प्रदेश की इन पुलिसकर्मियों की हुई शहादत : गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी नियुक्त उपनिरीक्षक कादिर खां (Sub Inspector Qadir Khan) 17 जुलाई 2022 को हत्या के एक मुकदमे की सुरागरसी के लिए मेरठ जा रहे थे. रास्ते में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें एंबुलेंस से सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में तैनात आरक्षी सुमित कुमार (constable sumit kumar) 28 दिसंबर 2021 को जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम के साथ करनाल, हरियाणा गए थे. जहां आरोपियों को पुलिस की भनक लग गई और वे कार से भागने लगे. पुलिस टीम ने जीप से आरोपियों का पीछा किया. इसी दौरान पुलिस की जीप सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षी सुमित कुमार की मृत्यु हो गई थी.

फतेहपुर के थाना सुलतानपुर घोष में नियुक्त उपनिरीक्षक वीरेन्द्र नाथ मिश्रा (Sub Inspector Virendra Nath Mishra) 31 मार्च 2022 को थाने के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. वीरेन्द्र नाथ के रोकने पर बाइक सवार पिता-पुत्र ने जान से मारने की नियत से उन पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वीरेन्द्र को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

प्रयागराज के थाना सरायइनायत में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल मुनील कुमार चौबे (Head Constable Munil Kumar Choubey) 17 जनवरी 2022 को सहसों चौराहे पर यातायात व शांति-व्यवस्था डयूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अनियंत्रित पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल मुनील की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी.

गौतमबुद्धनगर में 10 मार्च 2022 को कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार (constable sarvesh kumar) यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कंटेनर डिपो जा रहे थे. रास्ते में कांस्टेबल सर्वेश कुमार की बाइक में कंटेनर ने टक्कर मार दी थी. हादसे में घायल आरक्षी की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री के निर्देश पर दीपावली का तोहफा, प्रोत्साहन योजना में आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल

गाजियाबाद में 27 जनवरी 2022 को कॉन्स्टेबल ललित कुमार (Constable Lalit Kumar) यातायात व्यवस्था की ड्यूटी के लिए जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलेट सवार कॉन्स्टेबल ललित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ललित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके अलावा बागपत में नियुक्त आरक्षी मनीष कुमार (constable manish kumar) 14 अक्टूबर 2021 न्यायालय द्वारा जारी एक समन तामील कराने के लिए बुलंदशहर जा रहे थे. रास्ते में रोडवेज बस की चपेट में आने से मनीष कुमार की मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर होगा बस और बस स्टेशन का नामकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details