उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'ये जो एल्बम के कलाकार हैं... छीछालेदर किए हैं' पवन-खेसारी विवाद पर अक्षरा के बेबाक बोल

By

Published : Dec 20, 2021, 1:49 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रहे 'हम बड़ा... हम बड़ा' की लड़ाई में अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी कूद पड़ी हैं. भोजपुरी के मान-स्वाभिमान को लेकर वो काफी मुखर हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के विवाद (Pawan Singh and Khesari Lal Yadav Dispute) सहित अन्य मुद्दों पर ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की है. देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू...

पवन-खेसारी विवाद पर अक्षरा सिंह के बेबाक बोल, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
पवन-खेसारी विवाद पर अक्षरा सिंह के बेबाक बोल, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

पटना/लखनऊ:भोजपुरी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( Bhojpuri Actress Akshara Singh ) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. न केवल एक्टिंग बल्कि सिंगिंग के क्षेत्र में भी अक्षरा बेहतरीन परफॉर्म करती हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोवर हैं. इनके गाने का दर्शकों का हमेशा इंतजार रहता है. अक्षरा इंडस्ट्री में महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल हैं.

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे विवाद को लेकर वो काफी मुखर हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव विवाद के बीच उन्होंने फेसबुक लाइव आकर नसीहत भी दी थी. अब ईटीवी भारत संवाददाता से अक्षरा सिंह ने खास बातचीत की है.

पवन-खेसारी विवाद पर अक्षरा सिंह के बेबाक बोल, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

सवाल : भोजपुरी सिनेमा में दो स्टारों के बीच चल रहे विवाद को आप कैसे देखती हैं?
जवाब :इसे मैं छीछालेदर की तरह देखती हूं. एक बिहारी शब्द है 'छीछालेदर'. मैं इसी तरह इस विवाद को देखती हूं. भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सभी लोग हम बड़े तो.. हम बड़े के चक्कर में भोजपुरी जगत को बदनाम करने के में लगे हुए हैं.

सवाल :भिखारी ठाकुर, भरत शर्मा जैसे शख्सियतों ने भोजपुरी को सींचने का काम किया. आज के कलाकारों के बारे में क्या राय है?
जवाब :इन लोगों ने इंडस्ट्री को सींचा है. आज स्वर कोकिला शारदा जी ने, भरत शर्मा जी ने, मनोज तिवारी जी ने, कुणाल जी ने मिलकर इंडस्ट्री को बनाया है. उसमें आप आकर क्या साबित करना चाह रहे हैं. आप अगर बड़ा कलाकार हैं. आप दावा करते हैं कि आओ न हारमोनियम लेकर फरिया लेना यह कलाकारों का शब्द नहीं है. कौन नहीं जानता है कि आप सुपरस्टार हैं. दर्शकों को बताने की जरुरत नहीं है कि आप कलाकार हैं. आप इंडस्ट्री में ही एक दूसरे कलाकारों के साथ ऐसे बात करेंगे तो इंडस्ट्री कहां से ग्रो करेगा. आप किस बात के सीनियर रह गए.

इसे भी पढ़ें-B Praak ने अक्षरा सिंह से क्यों कहा- 'फलनवा सॉन्ग मेरा फेवरेट है'

चीजें बहुत बिखरते जा रही हैं. एल्बम से दिनेश लाल यादव भी आए. रवि किशन हीरो हैं. उनसे सीखिए लेकिन आप लोग (पवन सिंह) अभी सीखिए. जितना समय अपना एक दूसरे को खींचने में जाया कर रहे हैं, उसमें सीखिए. अपने मुंह से कह लेने में कि इतने व्यूज मिल गए, तो आप स्टार हो गए?

सवालः स्टेज शो पर कलाकार बयानबाजी कर रहे हैं?
जवाबःआप लोग इसका विरोध कीजिए. सब लोग विरोध करेंगे तो यह खत्म होगा. भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी के पास गट्स नहीं है बोलने का. जितना मैं इन चीजों को बोल ले रही हूं. खाली लाइवे आएंगे.. घरे में.

सवालः2021 कैसा बीता, 2022 से क्या उम्मीदें हैं?
जवाबः उतार-चढ़ाव वाला साल रहा 2021. हमने काफी कुछ खोया. मिला-जुलाकर ठीक अच्छा रहा. अब 2022 से काफी कुछ उम्मीदें हैं. 2022 में मैं काफी मेहनत करने वाली हूं. बहुत सारी फिल्में आने वाली भी है. 2022 में भी गूड न्यूज मिलेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details