उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

India vs south africa match: ऑनलाइन टिकट के लिए भी धक्का मुक्की

By

Published : Oct 5, 2022, 10:03 PM IST

अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Cricket Stadium) में गुरूवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एक दिवसीय मैच खेला जाएगा. इसके टिकट के लिए दर्शकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

etv bharat
भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच, ऑनलाइन टिकट के लिए भी धक्का मुक्की

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Cricket Stadium) में गुरूवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एक दिवसीय मुकाबला खेला जाना है. मैच से पहले स्टेडियम में आयोजकों की अव्यवस्था सामने आई है. लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद लोग घंटों स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लाइन में लगे हैं. मैच से एक दिन पहले टिकट काउंटर पर जबरदस्त भीड़ लगी रही. इस दौरान लोग धक्का-मुक्की करते दिखे. इसके बावजूद भी कई लोगों को टिकट नहीं मिल सका.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला देखने के लिए टिकट के लिए धक्का मुक्की


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एक दिवसीय मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकट पेटीएम एप के जरिए बुक किए गए थे. लोगों का कहना है कि पहले ऑनलाइन टिकट बुक किया. कन्विनिएंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा भी दिया. जिसमें कहा गया थी कि टिकट लोगों के घरों तक पहुंचेगा. लेकन, अब टिकट के लिए स्टेडियम बुलाया गया. उसके बावजूद आयोजकों की तरफ से यह मैसेज आता है कि बॉक्स ऑफिस पर आकर ही टिकट लेना अनिवार्य है.
घंटो लाइन में लग कर जब काउंटर पर पहुंचते हैं. तब कहा जाता है कि टिकट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लेकर आइए तभी टिकट मिलेगा. ऐसे में सवाल ये है कि ऑनलाइन टिकट बुक कराने का मतलब क्या है. कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाए कि पहले मैसेज आया कि मैच के दिन सुबह 11 बजे तक टिकट काउंटर से टिकट मिलेगा, लेकिन आज एकाएक मैसेज आता है कि टिकट सिर्फ आज ही मिलेगा. कल नहीं मिलेगा जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई. मूसलाधार बारिश में सुबह से ही लोग लाइन में लगे हैं. भीगने के बाद भी लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से लोगों में निराशा है.

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी, सबसे प्रबल दावेदार कौन

इस बारे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैच मीडिया का कामकाज देखने वाले मोहम्मद तालिब से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन कॉल पिक नहीं किया. उनको इस संबंध में मैसेज भी भेजा गया और उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की पत्नी डोना अस्पताल में भर्ती, चिकनगुनिया से हैं पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details