ETV Bharat / bharat

सौरव गांगुली की पत्नी डोना अस्पताल में भर्ती, चिकनगुनिया से हैं पीड़ित

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 7:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने डोना गांगुली (Dona Ganguly) को चिकनगुनिया (Chikungunya Virus) से पीड़िता बताया है.

सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगूली
सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगूली

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी प्रसिद्ध ओडिसी डांसर डोना गांगुली को चिकनगुनिया से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी सामने आ रही है कि डोना को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों की माने तो वह पिछले चार दिनों से खांसी और गले में दर्द से पीड़ित थी. हालांकि, मंगलवार रात से उसकी बीमारी बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह चिकनगुनिया वायरस (Chikungunya Virus) से प्रभावित है.

पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का एलान, इस टीम से होगा इंडिया का पहला मुकाबला

हालांकि, सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि बुधवार सुबह से उनकी हालत स्थिर हुई है और पूरा परिवार उनके साथ है. बीसीसीआई अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में ही है. उनकी बेटी सना गांगुली फिलहाल लंदन में पढ़ रही हैं.

Last Updated : Oct 5, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.