उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा ने अपना दल (कमेरावादी) को दी हैं 18 सीटें, इन सात सीटों पर जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा

By

Published : Jan 30, 2022, 9:32 PM IST

समाजवादी पार्टी के साथ इस बार विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल (कमेरावादी) ने भी गठबंधन किया है. एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को 18 विधानसभा सीटें दी हैं.

etv bharat
जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को 18 विधानसभा सीटें दी हैं. इन सभी सीटों पर अपना दल के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे.

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि एसपी गठबंधन में अपना दल (कमेरावादी) की विधानसभा सीटों की प्रथम चरण की पहली लिस्ट तैयार कर ली गई है. इन पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि वाराणसी की रोहनिया, पिंडरा, मिर्जापुर की मड़िहान, जौनपुर की मड़ियाहूं, सोनभद्र की घोरावल, प्रतापगढ़ सदर और इलाहाबाद पश्चिमी पर जल्द ही उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बोले, मुनव्वर राना को पलायन करना ही होगा, योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे अगले सीएम...

इसके अलावा शेष विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का चयन किया जा रहा है. जल्द ही सभी सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी मैदान में उतर कर प्रचार करेंगे. आपको बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) के साथ ही इस बार समाजवादी पार्टी के साथ कई और दलों ने भी गठबंधन किया है. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details