उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शायराना अंदाज में अखिलेश बोले 'दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार'

By

Published : Sep 17, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:01 PM IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ तब समझो दम्भी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों योगी सरकार पर लगातार हमलावर नज़र आ रहे हैं. बेरोज़गारी, निजीकरण और किसानों के मुद्दे पर अखिलेश बीजेपी सरकार को चौतरफा घेरने में लगे हैं. गुरुवार को विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस मनाये जाने पर अखिलेश ने शायराना अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा कि जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ तब समझो दम्भी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.

अखिलेश यादव ने बयान जारी कर गुरुवार को कहा कि बढ़ती महंगाई, बेलगाम बेरोजगारी और पांच साल की संविदा पर नौकरी के विरोध में आज महिलाएं एवं नौजवान सड़क पर उतर आए हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भीख मांगकर, पकौड़े तल कर तथा जूता पालिश करके भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को अभिव्यक्ति दी.

अखिलेश यादव ने युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिसिया जुल्म को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर सरकार ने लाठी उठाकर अच्छा नहीं किया. बेरोजगारी के कारण निराश युवा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीलता दर्शाता है.

Last Updated :Sep 17, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details