उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: 13 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक, हिरासत में आरोपी

By

Published : Jan 11, 2020, 11:42 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 10:48 AM IST

राजधानी में एक 13 वर्षीय बच्ची पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. परिजनों ने पड़ोसी पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

लखनऊ: राजधानी में एक13 साल की बच्ची पर शनिवार को एसिड अटैक किया गया. इसमें दो अन्य महिलाएं भी जख्मी हो गई हैं. बुरी तरह से जख्मी किशोरी का इलाज बलरामपुर अस्पताल में जारी है. वहीं पीड़िता की मां ने पड़ोसी महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बच्ची पर हुआ एसिड अटैक.

पड़ोसी महिला पर आरोप
शनिवार को राजधानी के कैसरबाग के घसियारी मंडी क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची पर पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने एसिड से हमला कर दिया. तेजाब के वजह से पीड़ित बच्ची के चेहरे, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं. पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बहन से बातें कर रही थी. पड़ोसी महिला पैरों की पायल साफ करा रही थी. उसके बाद महिला ने पायल साफ करने वाला पानी उसके ऊपर फेंक दिया.

खतरे से बाहर है पीड़िता
पीड़ित की मां ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं. हमला करने वाली पड़ोसी से भी कोई दुश्मनी है, लेकिन अभी जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया है. पीड़िता को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखने की बात कही है.

डॉ. समद्दर ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है. उसके हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें हैं. एक दिन बाद ही बता पाएंगे कि जख्म कितने गहरे हैं.


इसे भी पढ़ें:- लखनऊः 'छपाक' में दीपिका के साथ इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने किया काम, फिल्म को बताया समाज का आईना

13 वर्षीय किशोरी अपनी बहन के साथ बाहर थी, तभी पड़ोसी महिला ने पायल साफ करने वाले पानी से किशोरी पर हमला कर दिया. तहरीर पर पड़ोसी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. जांच कर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-संजीव सिन्हा, सीओ, कैसरबाग

Intro:लखनऊ। हाल ही में एसिड अटैक पीड़ित पर आधारित एक फिल्म छपाक बनाई गई थी जिसका देशभर में काफी प्रचार-प्रसार किया गया था। इसके बारे में लखनऊ में भी प्रमोशन हुआ था और एसिड अटैक पीड़ितों द्वारा चलाए जाने वाले कैफे में भी इसके बारे में काफी जानकारियां दी गई थी। उद्देश्य था कि लोग से जागरूक होंगे और समाज में एसिड अटैक्स कम होंगे, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। इस फिल्म के रिलीज के एक दिन बाद ही शनिवार को लखनऊ में 14 साल की बच्ची पर एसिड अटैक किया गया है।


Body:वीओ1

राजधानी में शनिवार की शाम कैसरबाग के घसियारी मंडी क्षेत्र में 14 साल के बच्चे गुनगुन पर उसके घर के पास ही रहने वाली एक महिला ने एसिड से हमला कर दिया तेजाब के हमले में पीड़ित बच्ची के चेहरे, गर्दन और हाथ में चोट आई है।

एसिड अटैक पीड़ित बच्ची गुनगुन की माने तो वह अपने घर के बाहर खड़ी अपनी बहन के साथ बातें कर रही थी तभी वहां सामने से आशा सोनकर नामक महिला आ रही थी। गुनगुन को देखकर उसने पास में ही एक एक पायल साफ करने वाले के झूले को उठाकर उस पर मार दिया जिसका तेजाब गुनगुन के चेहरे गर्दन और हाथ पर गिरा।


पीड़ित की मां गौरी ने बताया कि वह किसी काम से अपनी बहन के पास गई हुई थी जब यह हादसा हुआ है। उसने बताया कि हमला करने वाली महिला से भी कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। उसने ऐसा क्यों किया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

हमले के बाद गुनगुन को बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखने की बात कही है। इलाज करने वाले डॉक्टर समद्दर ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है। उसे हाथ गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं फिलहाल उसे अभी हम ऑब्जर्वेशन में रख रहे हैं और लगभग 1 दिन बाद ही हम इससे तय कर पाएंगे कि घाव कितना गहरा है।


Conclusion:एक्सीडेंट के बारे में बनी फिल्म को लेकर के देशभर में बड़ी-बड़ी बातें हो रही है और जागरूकता के सपने दिखाए जा रहे हैं, पर हकीकत इससे काफी परे है। एक बच्ची पर किए गए एसिड अटैक के इस मामले को देखकर पहली लगता है कि अभी आंखें खुलने में काफी वक्त लगेगा।

बाइट गुनगुन एसिड अटैक पीड़िता,
बाइट - गौरी, गुनगुन की मां
बाइट- डॉक्टर समद्दर, डॉक्टर, बलरामपुर अस्पताल

रामांशी मिश्रा
9598003584
Last Updated :Jan 12, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details