उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस ने डकैती और हत्याकांड मामले का किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 5:28 PM IST

ललितपुर पुलिस ने 13 फरवरी को डकैतों द्वारा की गयी डकैती और हत्या के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 82000 रुपये नगद और अन्य सामान भी जब्त कर लिया है.

ETV BHARAT
7 आरोपी गिरफ्तार

ललितपुरःजिले में 13 फरवरी को हुए डकैती और हत्याकांड मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 13 फरवरी को डकैतों ने घर मौजूद लोगों की हत्या करने के बाद लूटपाट की थी.

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि 13 फरवरी को लूट और हत्या के मामले में जयराम, मोन सिंह, राम सिंह, संजू, सिंगराम, नीरज निवासी थनवारा थाना जखौरा और भगवानदास सलैया थाना नाराहट को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में क से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दिनांक 13-02-2022 को दैलवारा में अपने रिश्तेदार छक्कीलाल अहिरवार के घर तेरहवीं में गये थे. वहां पर देशी शराब की दुकान पर काफी देर तक दारू पीते रहे. पैसे खत्म होने पर अरविन्द जैन के घर में घुसकर लूट करने की योजना बनायी. अरविन्द जैन के घर पहुंचकर गुटखा व सिगरेट खरीदी. पैसे मांगने पर अरविन्द जैन पर लकड़ी के पाटा से हमला कर दिया व उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा भर दिया. अरविन्द जैन के घर में रखे जेवर व रूपये लूटकर हम लोग वापस तेरहवीं में शामिल हो गये थे.

पढ़ेंः फरलो पर छूटे डेरा प्रमुख राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा

उल्लेखयी है कि ग्राम दैलवारा में 13 फरवरी को देर रात निवासी अरविंद जैन एवं उनकी पत्नी ममता जैन रात करीब 9 बजे घर में ही स्थित अपनी किराने की दुकान पर थे. इसी दौरान पांच बदमाश दुकान पर आए और सिगरेट पीने लगे. रात होने पर दंपती दुकान बंद करने लगे. यह देख बदमाश दुकान के अंदर घुस आए. बदमाश दोनों को पकड़कर घर में ले गए.


घर में ले जाकर दोनों की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद बदमाश घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ले गए. बदमाशों ने अरविंद जैन को लाठियों व लात घूसों से इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. बदमाशों के जाने के करीब एक घंटे बाद ममता किसी प्रकार घर से बाहर निकली. उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि देलवारा डकैती ओर हत्या के मामले में 7 आरोपियो को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से 82000 रुपये और अन्य सामान मिला है.

ऐसी ही जरूरूी और विश्वनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी ऐप

Last Updated : Feb 22, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details