उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एक शख्स की सिर कुचलकर हत्त्या, बंद कमरे में मिला शव, एक सप्ताह में दूसरी घटना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:51 PM IST

ललितपुर में एक शख्स की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. उसका शव मकान में बंद कमरे में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

lalitpur
lalitpur

ललितपुर में एक शख्स की सिर कुचलकर हत्त्या

ललितपुर:थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम सिरोन कलां निवासी की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई. उसका शव गुरुवार शाम शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में एक मकान में बंद कमरे के अंदर पड़ा मिला. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. परिजनों ने कुछ लोगों पर पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि कमल सिंह (45) ने बुधवार रात मोहल्ला नई बस्ती में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे अपने बेटे और बेटी को फोन कर जान को खतरा बताया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो खोजबीन शुरू की गई. पुलिस को कमल सिंह का मोबाइल फोन टूटा हुआ ब्याना नाला पुल पर पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस कमल सिंह की खोजबीन में जुट गई. पुलिस को मोहल्लेवासियों की सूचना पर एक कमरे में कमल सिंह का शव मिला.

पुलिस अधीक्षक मु. मुस्ताक ने बताया कि कमल सिंह थाना जखोरा के ग्राम सिरोन कलां का निवासी है. परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को पार्टी की कह कर घर से निकले थे. रात 10 बजे आने को बोला था. जब परिजनों की शिकायत पर जांच की रही थी, तभी एक कमरे में शव होने की सूचना पर देखा गया तो उसकी शिनाख्त कमल सिंह रूप में हुई.

मोहल्ला नेहरू नगर में बुधवार रात युवक से मारपीट करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड व लाठी बरामद की.

एसपी ने बताया कि 18 सितम्बर को नेहरू नगर निवासी पार्वती पत्नी पन्नालाल ने तहरीर देकर बताया था कि 17 सितम्बर की शाम दिन्नु व महेन्द्र उसके बेटे किशन को अपने साथ ले गए थे. इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ले में चीख-पुकार मची, जिसे सुनकर वह मौके पर पहुंची तो सुरेन्द्र महाराज, नन्दराम, अप्पी पुत्री नंदराम, नन्दराम की पत्नी इत्यादि दो अज्ञात लोगों के साथ उसके बेटे को लाठी और रॉड से मार रहे थे. मरणासन्न किशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 सितम्बर की रात किशन की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद महिला ने 9 महीने की बेटी के साथ कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details