उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर: जहरीला पदार्थ खाने से 12 से अधिक जानवरों की मौत

By

Published : Jan 18, 2020, 5:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जहरीला पदार्थ के खाने से 12 से अधिक पालतू जानवरों की मौत हो गई है. वहीं छह से अधिक जानवरों की हालत नाजुक बनी हुई है.

etv bharat
12 से अधिक जानवरों की मौत.

ललितपुर: जिले में जहरीला पदार्थ खाने से 12 से अधिक पालतू जानवरों की मौत हो गई. दरअसल इंडस्ट्रियल एरिया में चरने गए 12 से अधिक पालतू जानवरों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है, जबकि छह से अधिक जानवरों की हालत खराब है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम ने जानवरों का इलाज शुरू कर दिया है. मृत जानवरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. तत्काल अपर जिलाधिकारी व मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर जानवरों का इलाज शुरू कर दिया गया. फिलहाल मृत जानवरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर 6 बजे बाद से करीब 12 गाय व भैंसे मर चुके हैं. जानवर इंडस्ट्रियल एरिया में चरने के लिए जाते हैं. वहां पर इंडस्ट्रियल एरिया में पशु जहरीला पदार्थ खा गए, जिससे कई गाय व भैंसे मर गईं. मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एसके शाक्य का कहना है कि रोंडा में पता चला था कि कई पशु बीमार होकर मर रहे हैं. सूचना पर हमारी पूरी टीम मौके पर आई है. देखा जा रहा है कि कोई जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मृत्यु हुई है. अभी करीब 5 जिंदा हैं, उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आबकारी डिप्टी कमिश्नर पर अश्लील चैट और छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR

इस मामले में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा का कहना है रोंडा गांव में भैंस और कुछ जानवर हैं, उनको कोई ऐसी बीमारी हुई है जिससे उनका पेट फूल रहा है.अभी पशुचिकित्सा अधिकारी बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं. जो जानवर मर गए हैं उनके पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी बीमारी है और किस कारण पशुओं की मृत्यु हुई है.

Intro:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट मोजो से up_lal_01_death_of_pets_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लेंBody:नोट-इस खबर से संबंधित स्क्रिप्ट मोजो से up_lal_01_death_of_pets_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लेंConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details