ETV Bharat / state

आबकारी डिप्टी कमिश्नर पर अश्लील चैट और छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महिला ने आबकारी डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ अश्लील चैट और छेड़छाड़ का आरोप एक महिला ने लगाया है. महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीओ सिटी का कहना है कि मामले में महिला थानाध्यक्ष जांच करेंगी, यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.

etv bharat
आबकारी डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में आला अधिकारियों के अश्लील चैट और वीडियो सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पहले गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्णा पर इसी मामले में कार्रवाई हुई. वहीं अयोध्या में एक महिला ने आबकारी डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ अश्लील चैट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी देते सीओ सिटी अरविंद चौरसिया.

मामला अयोध्या जिले के कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां नौकरी की तलाश में एक महिला की मुलाकात आबकारी डिप्टी कमिश्नर से कुछ ही दिन पहले उन्हीं के कार्यालय पर हुई. महिला का आरोप है कि उन्होंने नौकरी दिलाने का वादा किया था और उसके बाद से लगातार वह बात करते रहे.

महिला ने आरोप लगाया कि वह देर रात तक मोबाइल पर अश्लील लाइव वीडियो चैट और कॉल करते थे. मोबाइल पर पीड़ित महिला से वीडियो चैट करते थे. उन्हें रात 8 बजे के बाद बुलाया. वे अपने भतीजे से साथ डिप्टी कमिश्नर के घर पहुंची. डिप्टी कमिश्नर ने भतीजे को नीचे भेज दिया और उनके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने उनके साथ हुई सभी कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो चैट और मैसेज पुलिस को एक पेन ड्राइव में सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- साजिश या अनहोनीः दो पुत्रों की मौत के दूसरे दिन पिता ने तोड़ा दम, सवाल हैं कई

पीड़ित महिला का कहना है कि नौकरी की तलाश में आबकारी डिप्टी कमिश्नर से मिली थी, लेकिन वो शोषण करने लगे. पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया है. थाना कैंट में मुकदमा दर्ज करने का भी पत्र दिया गया है.

एक महिला ने आबकारी डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ अश्लील चैट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष करेंगी. अन्य मामलों पर महिला थानाध्यक्ष की जांच के बाद केस दर्ज करेंगे. यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

Intro:अयोध्या. उत्तर प्रदेश में आला अधिकारियों के अश्लील चैट और वीडियो सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसके पहले गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्णा पर कार्यवाही हुई उनका वीडियो चैट सामने आया तो उसके बाद अब अयोध्या में आबकारी आयुक्त श्री प्रकाश राव का वीडियो चैट सामने आने के साथ-साथ वह महिला खुद भी पुलिस के सामने आ गई है और उसने आयुक्त पर आरोप लगा दिया है। फिलहाल पुलिस ने साइबर क्राइम और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने कहा कि हमने इस प्रकरण को महिला थाना अध्यक्ष को सौंप दिया है उनकी जांच के उपरांत अन्य मामलों में एफ आई आर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

मामला अयोध्या जिले के केंट कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसमें एक महिला का आरोप आबकारी उपायुक्त श्रीप्रकाश राव से कुछ ही दिन पहले उसकी मुलाकात नौकरी की खोज में उन्हीं के कार्यालय पर हुई थी उन्होंने नौकरी दिलाने का वादा किया था और उसके बाद से लगातार वह बात करते रहे ।
महिला ने आरोप लगाया कि वह देर रात तक मेरे साथ मोबाइल पर अश्लील लाइव वीडियो चैट और कॉल करते थे, मोबाइल पर पीड़ित महिला से वीडियो चैट करते थे। महिला ने उनके साथ हुई सभी कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो चैट और मैसेजेस पुलिस को एक पेन ड्राइव में करके सोम दिया है। उसका कहना है कि नौकरी की तलाश में महिला आबकारी उपायुक्त श्री प्रकाश राव से मिली थी लेकिन वो शोषण करने लगे। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया है।
थाना कैंट में मुकदमा दर्ज करने का भी पत्र दिया गया है।
महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने बहुत जिद करके मुझे अपने घर पर बुलाया था रात 8:00 बजे के बाद का समय होगा जब मैं उनके घर पहुंची तो उन्होंने मेरे भतीजे को किसी काम से नीचे भेज दिया और अपने बेडरूम में मुझे खींच कर के जबरन मेरे साथ किस करने लगे बदतमीजी करने लगे और थोड़ी देर के बाद मैं भागकर के नीचे आ गई तब से लगातार मेरे साथ वीडियो कॉल करके बदतमीजी करते हैं और अश्लील काम करने के लिए कहते हैं।


Body:सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने कहा कि, आज दोपहर में ही एक महिला ने आबकारी आयुक्त के खिलाफ अश्लील चैट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना कैंट में महिला ने पत्र दिया है। पीड़ित महिला को महिला थानाध्याक्ष जांच करेगी, जांच के उपरांत सत्यता पर होगी कानूनी कार्यवाही होगी। इसमे प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फ़िलहाल आईटी एक्ट और साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर मामले को दर्ज किया गया है, अन्य मामलों पर महिला थानाध्यक्ष की जांच के बाद केस दर्ज करेंगे, यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्यवाई होगी।Conclusion:दिनेश मिश्रा
8707765484
Wrap
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.